अगर आपका किचन उत्तर दिशा या ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) कोने में है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा किचन आपको काफी परेशान कर सकता है. ऐसे घरो में शांति व् सेहत को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है और यदि साथ किचन काले रंग का उपयोग है तो तलाक व् सरकारी मुक़दमे सम्बन्धी दिक्कते भी आ जाती है.
ईशान कोण यानी नार्थईस्ट सबसे पवित्र जगह किचन आने पर क्या उपाय हो इसका एक यूट्यूब वीडियो भी मैंने बनाया है जिसे आप देख सकते है.
इस वीडियो के अलावा कुछ और उपाय आपको बता देता हूँ जो निश्चित ही फायदा देंगे.
ईशान कोण दूषित होने की वजह से किसी न किसी सदस्य का दिमाग खराब ही रहता है या गुस्सा बहुत ज्यादा आता है.
ईशान कोण दूषित होने की वजह से किसी न किसी सदस्य का दिमाग खराब ही रहता है या गुस्सा बहुत ज्यादा आता है.
हालाँकि ये दिक्कते आपको तब ही आएँगी जब घर में सदस्यों की संख्या अधिक हो अगर घर मे 2-3 मेंबर ही है तब ये किचन बहुत ज्यादा परेशान नही करती लेकिन वास्तु दोष बना रहेगा। और यदि किचन थोड़ा सा भी पूर्व की तरफ है तो भी दिक्कते कम हो जाती है या नही आती और यदि घर में आग्नेय कोण की स्थिति ठीक है तो भी या किचन कम परेशान करती है.
अब बात आती है के यदि किचन बन ही गया और तोड़-फोड़ मुश्किल है तब क्या उपाय किया जाये। कुछ उपाय आपको बता रहें है जिससे ये वास्तु दोष में कमी आएगी
1. ऐसे किचन को बिलकुल साफ़ सुथरा रखे.
2. यदि काले रंग के स्लैब है तो उस हल्का पिला या क्रीम रंग करें
3 अक्सर देखा जाता है जिन घरो में किचन ईशान में हो तो ऐसे घरो में कबाड़ बहुत ज्यादा इकट्ठा होता है यदि ऐसा है तो कबाड़ को घर से बाहर करें, ये काम सबसे पहले ही करें
4. खाना बनाते समय मुख पूर्व की और करे, उत्तर की और बिलकुल भी ना करे.
5 यदि हो सके तो पूर्व या उत्तर में एक खिड़की का निर्माण करे व् खाना बनाते समय खिड़की खुली रखें यदि खिड़की बनना मुश्किल है तो पूर्व या उत्तर दिशा में एक शीशा लगा दे
6 किचन के बिलकुल बाहर उत्तर की तरफ एक rock salt lamp लगाये ये किचन की नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखता है
7 किचन में चूल्हे के दोनों तरफ एक पिरामिड चिप लगाएं
8. यदि किचन का फर्श उठा हुआ है तो उसे लेवल में कराये यदि नीचा तो उसे ऐसा ही रहने दें
9 किचन में उत्तर या ईशान में एक पिरामिड भी रखा जा सकता है
10 ऐसे किचन भारी सामान रखना और भी खतरनाक हो जाता है ऐसा ना करें
Comments
Post a Comment