Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2017

धरती घूमती है तो वास्तु गलत हुआ ना सर जी ???

जब धरती घूमती है तो दिशा तो बदल जाती है ऐसे में वास्तु शास्त्र तो अपने आप ही गलत हुआ सर जी, ऐसा ही call आज आ गया. इसका उत्तर उन्हें मैंने फ़ोन पर दे दिया पर सोचा एक अच्छी बात रही आर्टिकल लिखने का आईडिया तो दिया.  पहले बात तो - वास्तु का मतलब है वास+तु,  वास करने के नियम, अब वास कहाँ करना है, संसार में, देश में, घर में, अपने मन में। ..इनमे सबसे महत्वपूर्ण है मन में मन में वास करने के लिए अपने शरीर के पांच तत्व, इन्द्रिय और चक्र को बैलेंस करने का काम भी वास्तु शास्त्र के अंतर्गत ही आता है इसमें दिशा का कोई मतलब नहीं होता. वास्तु एक  wide topic है 15 दिन या महीने भर का course नहीं.  इसके बाद घर को लिया जाता है. अब घर को ठीक करना आज के युग में आसान है क्यूंकि अपने अंदर तो change कोई लाना नहीं चाहता, सभी बहुत ज्यादा समझदार है गूढ़ ज्ञानी है ऐसे में घर को ठीक करने का चलन वास्तु शास्त्र का दूसरा नाम ही माना गया. जबकि ग्रंथो में देश और राज्य किसी जातक को अच्छा रहेगा या नहीं इसका वर्णन मिलता है. समरांगण सूत्रधार में भवन जन्म कथा में इद्रियों का वर्णन मिलता है. इस प्रकार सिर्फ प्रॉपर्टी के अलावा व

ads