lecture 23 - studies - पढ़ाई इस लेक्चर में चर्चा करेंगे पढ़ाई की, आज की date में बहुत बड़ा issue है. पढ़ाई जीवन में जरुरी है लेकिन साथ ही हुनर और तेज़ होना उससे भी ज्यादा आवश्यक होता जा रहा है और इसी पर आपको बताऊंगा. वास्तु शास्त्र के ज़ोन्स के अनुसार ईशान यानी के नार्थईस्ट कोण दिमाग का बनता है, ये जोन बैलेंस होने पर दिमाग में एक तरह से नए विचार आते रहते है उन्हें कैसे कार्यन्वित करना है ये भी ईशान कोण की शक्ति तय करती है लेकिन सिर्फ ईशान कोण ठीक होने से अच्छी पढ़ाई हो जाए ऐसा जरूरी नहीं. इसलिए दिमाग में नए विचार आने के लिए ईशान कोण ले। southwest-west - ये जोन concentration से जुड़ा है, इसका बैलेंस होना पढ़ाई के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके बिगड़ने पर पढ़ा हुआ chapter याद ही नहीं रहेगा या exam में जाकर भूल जाते है क्यूंकि ये जोन saving का भी है, जो भी पढ़ा वो दिमाग में save हो गया ये काम यही शक्ति करती है. टॉयलेट, नीला रंग, लाल , किचन होने पर focus ही नहीं बनेगा। यहाँ हम स्टडी रूम बनाने की सलाह देते है, अगर possible नहीं है तो उस दिशा में किताबें या पढ़ाई से संबंधि...
ocean of vastu shastra and astrology