Skip to main content

Posts

चन्द्र शनि युति - बुरा योग या ज्योतिषी - moon saturn conjunction

आज चर्चा करते है जन्म कुंडली में चन्द्र-शनि की युति की, मतलब  जन्म पत्रिका में चन्द्रमा और शनि का सम्बन्ध बने तो विष योग बन जाता है ऐसा माना जाता है के ये योग परेशानी देता है . क्या सच में परेशानी देता है आइये जानते है.  अभी २-3 दिन पहले एक पोस्ट fb पर  पढ़ी के यदि चन्द्र-शनि की युति हो तो जातक पागल जैसा व्यवहार  करता है, मानसिक अवसाद का शिकार हो जाता है और ये ब्रह्मवाक्य है मतलब ऐसा होगा ही होगा. शनि के अलावा यदि राहु या मंगल भी चन्द्र के साथ हो तो यही स्थिति होगी. वेसे वैदिक ज्योतिष में ये चन्द्र शनि वाला योग बनने के इतने तरीके हैं के हर कुंडली में ये योग बनाया या I mean होता है.  अगर अपना मै ज्योतिष का अल्पज्ञान भी use करता हूँ तो चन्द्रमा मन का कारक होता है, शनि जी हो गए धीरे धीरे चलने वाले कार्मिक ग्रह, शनिदेव human बॉडी के अनाहत चक्र के मालिक है जिसे heart chakra भी कहते है अब heart चक्र का कार्य समझाने की आवश्यकता नही.  इनकी युति होने पर चन्द्रमा दूषित होगा ऐसा  reason  नज़र नही आता.  इसके अलावा वैदिक ज्योतिष के अनुसार के अनुसार कुछ राशि - नक्षत्र भी प्रभाव डालते है अब यदि शनि गुर

आपका नेचर यदि आपकी जन्म तारीख में 3 अंक है तो - number 3 in birth date meaning

आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि  आपकी जन्म तारीख में 3 अंक आता है तो आपका नेचर कैसा होगा या आपको क्या करना चाहिए.  repeat of number 3 in birth date meaning यदि आपकी जन्म तारीख में 1 बार 3 अंक आता है - ऐसे लोग उत्तम होते है, अच्छे स्वभाव के होते है. इसके उलट ऐसे लोग बहुत बड़े छिछोरे भी हो सकते है. नंबर ३ के कारण स्वभाव में बहुत सीधापन  या टेडापन आता  है.  3 अंक 2 बार आना (30-03-1980) = ऐसे लोग कुछ न कुछ नई खोज में लगे रहते है, कई बार देखा जाता है ऐसे लोग खाली नही बैठते बल्कि कुछ न कुछ सोचते रहते है.  3 अंक 3 बार - (30 -03-1993) - ऐसे लोगों की सोच बहुत ज्यादा अलग होती है. किसी सीमा के पार तक इनकी सोच चली जाती है, ऐसे लोग नए आयाम स्थापति करने वाले होते है.   3 अंक 4 बार (13 -3-1933) = ऐसे लोग कम ही मिलते है. ऐसे लोग असाधारण ही होते है, ये लोग एक सिंपल जीवन नही जीते. या तो बहुत आगे जाते है या बहुत नीचे. 

मंत्र द्वारा अपने मन को वश में करें - mantra for control feelings

किसी भी काम में सफलता   के लिए जरूरी है अपना मन अपने वश में हो, कुछ लोगों के साथ ये दिक्कत आती है उनकी सोच बहुत ज्यादा भटकी हुई होती है.  यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मन दूषित को ऐसे में पूरी जिंदगी सफलता नही मिल सकती चाहे कितना ही talent जातक में हो, क्योंकि ऐसे लोग कभी भी सही निर्णय नही ले सकते.  सुबह कुछ सोचते है और शाम होते होते कुछ नया सोचने लगते है. ये कमजोरी कुंडली में चन्द्रमा की होती है. चन्द्रमा का ये मंत्र आपके मन को मजबूती देता है. इस मंत्र के  21000 जाप करने चाहिए.  mantra        ॐ श्रां श्रीं श्रौ सः चद्रमसे नमः 

यदि आपकी जन्म तारीख में 2 अंक है तो - meaning of number 2 in birthdate

आज चर्चा करते है अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपकी जन्म तारीख में 2 एक बार दो बार या तीन चार बार आ रहा है तो आपको क्या करना चाहिए। repeat of 2 number in birthdate meaning numerology  यदि आपकी जन्म तारीख जैसे २२-02-1992 है तो अंक शास्त्र में गणना करते समय 2 अंक कितनी बार आ रहा है इसका ध्यान रखा जाता है. आइये जानते है 2 अंक repeat होने का मतलब।  यदि 2 अंक एक बार आये तो (20 -10-1985) = ऐसे लोगो का इमोशन थोड़ा गड़बड़ होता है, बहुत ज्यादा इमोशनल या बिलकुल भी नही.  हालाँकि यही इनकी ताकत भी होती है, इन्हें अपने emotions को control करना सीखना चाहिए. इन्हें meditation करना चाहिए।  यदि 2 अंक 2 बार आये  (22-10-1988) = इसमें कोई शक नही के ऐसे लोग brilliant होते है लेकिन जिस चीज़ में है उसी को पकड़े रहे तो ही अच्छा रहता है. अपनी काबिलियत पर घमण्ड न करें। यदि 2 अंक 3 बार आये (22 - 12 -1988) = कभी कभी ऐसे लोग चिड़चिड़े से होते है, इनको खुद नही पता क्या करना है. किसी दिन ठीक तो अगले दिन पागल. कोई अच्छा सा मित्र बनाये.  यदि 2 अंक 4 बार आये (22-12-1992) = एक तरह से अकेला भेड़िया, ऐसे लोग कई बार अपनी भावनाओं पर काबू

आपका नेचर यदि 1 अंक आपकी जन्म तारीख में है - repeat of number 1 in birthdate

आज चर्चा करते है के यदि आपकी जन्म तारीख में 1 अंक दो बार, तीन बार या चार बार आता है तो आपका किस तरह का स्वभाव हो सकता है.    Chinese  numerology and Geomancy के अनुसार  जैसे यदि आपकी जन्म तारीख 11-12-1984  है तो आपकी डेट में में 1 अंक 4 बार आ रहा है,  number 1 one time in birth date  - यदि किसी की जन्म तारीख में 1 अंक सिर्फ एक बार (28-02-1988) आ रहा है तो ऐसा व्यक्ति एक तरह से अकेला माना जाता है, ये लोग अपनी फॅमिली से attach होते है और थोड़ा सा दूर जाते ही अकेलापन फील करने लगते है. एक तरह से अकेलापन का भाव  19वीं सदी में हावी रहा.    number 1 two time in birth date  -  यदि जन्म तारीख में 1 अंक दो बार (18-02-1988) आ रहा है ऐसे लोग बातूनी हो   सकते है ये बात  अलग है के उनका ये स्वभाव अपने दोस्तों के साथ हो। ..  number 1 three time in birth date  -  3 बार 1 अंक आने (18-01-1988) पर  व्यक्ति को अपनी वाणी  में निखार लाना चाहिए, ऐसे लोग अपनी बातों से ही काम करने का दम रखते है.  number 1 four time in birth date  -  जन्म तारीख में 1 अंक चार बार आये ऐसे लोग बहुत ज्यादा सहानुभूति वाले होते है अपन

राहु को उच्च करने का छोटा सा उपाय - upay for good rahu

यदि आपकी कुंडली में राहु सम्बन्धी कोई भी बाधा है या राहु के कारण परेशानी आती हो ऐसे में काम अचानक खराब होते है. ऐसे में आपको एक छोटा सा उपाय बताते है  राहु ग्रह के दो रूप होते है उच्च या नीच, नीच राहु गन्दगी और उच्च राहु सफाई से जुड़ा माना गया है. साथ ही टॉयलेट का स्थान राहु के under में माना गया है ऐसा देखा जाता है राहु बुरा प्रभाव दे रहा हो तो घर के टॉयेलट में कोई न कोई गन्दगी या खराबी जैसे नल टपकना या सीलन रहती है. लेकिन इसी टॉयलेट से राहु को शुभ भी किया जा सकता है.  राहु ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए या राहु को उच्च करने के लिए अपने घर का toilet स्वयं साफ़ करने से राहु जनित परेशानी समाप्त होती है साथ में राहु के शुभ प्रभाव मिलने शुरू हो जाते है. ये बहुत छोटा सा उपाय है लेकिन बड़े काम का है.

सर्प मुखी रुद्राक्ष के फायदे Sarpa Mukhi Rudraksha

सर्प मुखी रुद्राक्ष पर सांप  के फन की जैसी  एक आकृति बनी होती है.    इसे नागफनी रुद्राक्ष भी कहा जाता है. आइये जानते है इसे धारण करने के फायदे.  यह रुद्राक्ष कुंडली में सर्प दोष जैसे काल सर्प या अन्य सर्प सम्बन्धी दोषो का निवारण करता है. किसी व्यक्ति को सांप से डर लगता है या सपने में सांप बहुत आते है ऐसे में ये रुद्राक्ष बहुत फायदा देता है.  कभी कभी व्यक्ति में confidence  की कमी को दूर करने में भी यह रुद्राक्ष बहुत फ़ायदेमंद होता है. अचानक धन हानि या बीमारी का पता न लगने की स्थिति में भी naagfani Rudraksha लाभदायक है. 

ads