Skip to main content

Posts

रूद्राक्ष धारण के नियम Rules For Wearing Rudraksha

बहुत से लोगों को रुद्राक्ष धारण करने को लेकर बहुत उत्सुकता रहती है लेकिन इसे धारण करने के नियम व् मान्यताएं नही पता होती। रुद्राक्ष से सम्बन्धित उपनिषद "रूद्राक्षजाबालोपनिषद" में इसे धारण करने के नियम बताये गए है.  Rudraksha Jabala Upanishad  के अनुसार   रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को तामसिक पदार्थों  से दूर रहना चाहिए उसे मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन जैसी चीज़ों के सेवन से बचना चाहिए, यदि घर में सूतक लगा है या कही मृत्यु वाले घर या जगह पर जाना पड़ गया है ऐसे  इसकी शुद्वि जरूरी है.   रुद्राक्ष को बड़े नियम के अनुसार और रुद्राक्ष के मुख के अनुसार ही धारण करना सही रहता है.  रुद्राक्ष शुद्धीकरण  रुद्राक्ष शुद्ध करने के लिये सबसे पहले अपने हाथ साफ कर के रुद्राक्ष को गंगा जल मे डाल कर मन्दिर मे रख दे और अपने इष्ट या भगवान शिव की पूजा करे, चार पहर रखने के बाद इसे आप उपयोग में ले और गंगा जल को किसी पौधे मे डाल दे।

कृतिका नक्षत्र में जन्मे लोगों का स्वभाव - kritika nakshatra characteristics in hindi

कृतिका नक्षत्र नक्षत्र गणना में तीसरे स्थान पर आता है. सूर्य स्वामी और देवता अग्नि देव से सम्बन्ध होने के कारण  ये स्वाभिमानी होते हैं , छोटी-छोटी बातों पर उत्तेजित होना इनका स्वभाव होता हैं. आइये जानते है इनके अन्य गुण    नाम   - कृतिका नक्षत्र  krittika nakshatra English name of  krittika nakshatra -  Alcyone/Tauri degree - स्थिति = 26 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री मेष उसके बाद 0 डिग्री से 10 डिग्री वृष राशि  राशि स्वामी - lord of rashi of  krittika nakshatra =  पहले  पद का मंगल स्वामी और बाकी तीन का  का शुक्र। nakshatra lord  = सूर्य  देवता   = अग्नि देव  गण   = राक्षस  लिंग   = स्त्री  मित्र नक्षत्र – अश्विनी, भरणी, माघा, पूर्व फाल्गुणी,मूला,पूर्वाषाढ़ व्यवहार = तेज़, आलस नही होता  अक्षर – अ,इ,उ,ए

नाक की शेप से जाने व्यक्ति का स्वभाव - know nature by nose shape

किसी व्यक्ति की नाक उसकी लुक्स बनाने या बिगाड़ने के साथ साथ उस व्यक्ति की personality के बारे में भी बताती है.  kya naak ki shape se aap vyakti ke baar me yaa uske character ke baare me bta sakte hai ? jii haan, samudrik shastra ke anusaar possible hai, yehi vidya hai jiske dwara kisi person ki naak se uske baare me bataya jaata hai.  सामुद्रिक शास्त्र में नाक के कई प्रकार बताये गए है उनमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताते है.  1. सीधी नाक - straight nose  ऐसे लोगों का अपनी भावनाओं पर इनका अच्छा control  होता है. ऐसे लोग आसानी से अपना आपा नही खोते।  2. चपटी नाक ऐसे लोग creative होते हैं. honest होते है और हमेशा पॉजिटिव रहते है.  3. ऊपर उठी नाक दिल अच्छा होता है, एक नंबर के दोस्त होते है.  4. तीखी नाक  greek nose से मशहूर ऐसी नाक वाले romantic होते है लेकिन अपने आप को express नही कर पाते। 5 . चोंच के शेप की नाक ऐसे लोग अपनी सोच पर अड़े रहते है. लेकिन प्यार जिससे करते है बहुत ज्यादा करते है.  6 . छोटी नाक ये लोग en...

पर्सनल साल नंबर 2 - personal year number 2 numerology

पर्सनल ईयर 2 - personal year 1 के तेज़ changes के बाद ये समय थोड़ा अपने आप को थोड़ा धीरे करने का होता है. आपको ऐसा लग सकता है के आप दो तरफ जा रहे है. इस साल आपके emotions बहुत ज्यादा बढ़ सकते है और आप अति संवेदनशील हो सकते है. किस की भी बातो को दिल पे ले जा सकते है.  इस साल आपको ये सोचना चाहिए के आपको क्या जरूरत है और सच्चाई  क्या है. ये समय ये सोचने का है के आप अपनी ऊर्जा सही जगह लगा रहें है या नही. कुछ ऐसा तो नही जो आपको थीड़ा ज्यादा चाहिए। इस समय में आपकी intuition power बेहद अच्छी हो जाती है इसका फायदा लेना चाहिए.       नयी relationships के लिए अच्छा समय हो सकता है. 

अंकशास्त्र के अनुसार क्या बताता है personal year number 1

अंक ऊर्जा देते है. जैसे ग्रह हमारे बाहरी और आंतरिक जीवन को प्रभावित करते है वैसे ही हमसे जुड़े अंक भी. ये अंक हमारे जीवन में बदलते रहते है जैसे घर का एड्रेस बदलना, टेलीफोन नंबर. इसी तरह से हर साल का हमारा अंक भी बदल जाता है जिसे हम "personal year number" भी बोलते है. आज इस सीरीज में हम personal year 1 से   शुरू करते है.  how to calculate personal year in numerology  personal year निकालने के लिए अपनी जन्म तारीख और जन्म महीना ले ले और उसमे जो साल चल रहा है उसे जोड़ दे. इससे आपका personal year निकल जाएगा। example of personal year calculation -  मान लीजिये आपका जन्म 12 मार्च को हुआ है (इसमें जन्म वर्ष नही लेते),  तो इसका जोड़ इस तरह से करेंगे 1 + 2 + 3(मार्च) = 6.  अब इस 6 में साल जोड़ेंगे - 2016 + 6 = 2022  2+0+2+2 = 6 6 आपका इस साल पर्सनल नंबर माना जाएगा।  personal year number 1  अब बात करते है पर्सनल नंबर 1 की. article बहुत बड़ा हो जाएगा इसलिए हर अंक अलग अलग ही बताना पड़ेगा. आज पर्सनल year number 1 का जानते है.  अग...

कुंडली के अनुसार मोती किसे पहनना चाहिए आइये जानते है

ज्योतिष के रत्न विज्ञान में मोती (pearl) का बहुत महत्व है। ये चन्द्रमा का रत्न माना जाता है. कुंडली में   चंद्रमा कमज़ोर  होने पर मोती पहनने की सलाह दी जाती है मगर हर व्यक्ति के लिए ये नही होता  है। ज्योतिष के अनुसार कब  पहनना चाहिए मोती रत्न  आइये जानते है.  when  to wear pearl stone in astrology  जन्म कुंडली जिनमें चंद्रमा शुभ स्थानों (केंद्र या‍ त्रिकोण) का स्वामी होकर निर्बल हो, ऐसे में ही मोती पहनना लाभदायक होता है। नहीं तो मोती मृत्यु का कारक भी बन जाता है.  conditions for wear pearl   लग्न कुंडली में चंद्रमा शुभ स्थानों का स्थायी हो मगर, 1. 6, 8, या 12 भाव में चंद्रमा हो तो मोती पहनें। 2. नीच राशि (वृश्चिक) में हो तो मोती पहनें। 3. चंद्रमा राहु या केतु की युति में हो तो मोती पहनें। 4. चंद्रमा पाप ग्रहों की दृष्टि में हो तो मोती पहनें। 5. चंद्रमा क्षीण हो या सूर्य के साथ हो तो भी मोती धारण करना चाहिए। 6. चंद्रमा की महादशा होने पर मोती अवश्य पहनना च‍ाहिए। 7. चंद्रमा क्षीण हो, ...

भरणी नक्षत्र में जन्मे लोगों का स्वभाव - bharni nakshatra in hindi

नक्षत्रों की श्रेणी  में भरणी को दूसरा नक्षत्र माना जाता है, इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. शुक्र के प्रभाव के कारण ऐसे लोग आराम से और शांति से जीना पसंद करते है और क्या है भरणी नक्षत्र में जन्मे लोगों का स्वभाव आइये जानते है.  bhrani naksahtra facts  राशि - मेष  अंश - 13. 20 - 26.40 डिग्री  नक्षत्र स्वामी  - शुक्र  लिंग        - पुरुष  दिशा     - पश्चिम  गुण    - राजसिक  nature of person born in bhrani nakshatra  venus effective होने के कारण ये लोग  देखने में आकर्षक व सुन्दर होते हैं. इनका नेचर  भी सुन्दर होता है जिससे ये किसी  का भी मन मोह लेते हैं। इनके जीवन में  प्रेम आता जाता रहता है. ये लोग अपने दोस्तों से बिलकुल honest होते है. लेकिन ये सच्चाई को बड़ा मानते है और किसी कमी को सामने ही बीते देते है. इन्हें समाज में इज़्ज़त जरूर मिलती है.  bharani nakshatra के जातक उर्जावान होते   हैं. मेष राशि का अंश होने के...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983