ज्योतिष में पन्ना बुध ग्रह का रत्न (gemstone) है और यह हरे रंग का होता है । इसे धारण करने से अनेक फायदे मिलते है लेकिन ये हरेक के लिए नही होता। इसे धारण करने के क्या है फायदे और कैसे पहनते है पन्ना आइये जानते है. what is panna (emerald) पन्ना एक रत्न है जो धरती से निकाला जाता है इसे emerald भी कहते है. जबकि कुछ रत्न जैविक अवस्था में भी मिलते है जैसे मोती। आजकल lab में भी artificial emerald तैयार किया जाता है लेकिन ये astrology की दृष्टि से ठीक नही होते, अगर आप ज्योतिषीय उपाय के लिए पन्ना धारण कर रहे है तो natural emerald की धारण करे नही तो कोई फायदा नही होगा. अब बात आती है पन्ना किसे पहनना चाहिए, ये रत्न बुध से जुड़ा हुआ है तो जिस भी व्यक्ति की जन्म पत्रिका में बुध केंद्र या त्रिकोण का स्वामी बनता है उन्हें पन्ना डालने के सलाह दी जाती है. वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ लग्न वालों के लिए पन्ना अच्छा रहता है । mantra for wearing emerald पन्ने को अभिमंत्रित करने का मंत्र: ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सह बुधाय नमः pann...
ocean of vastu shastra and astrology