Skip to main content

Posts

क्या होता है जन्म कुंडली में दूसरे भाव - what is second house in kundli

जन्म कुण्डली के दूसरे भाव को द्वितीय भाव भी कहते है. जन्म कुंडली में यह भाव और इसका स्वामी बहुत महत्व रखते है. द्वितीय भाव को धनभाव, कुटुम्ब स्थान  से भी जाना जाता है. इससे किसी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी पता चलता है.  what second house show in astrology in hindi  kya kya dekha jata hai dusre bhav se - दूसरे  भाव से धन-संपति, वाणी, परिवार, विचार,  संचित सम्पति, नाक, शिक्षा, दाईं आखं, स्वयं के द्वारा कमाया पैसा , मुख , दूसरी शादी , अध्यापक,  जमापूंजी, धन से जुडे मामलें आदि बातें देखि जाती है.  karak of second house dusre bhav ka karak grah गुरु होता है. इस भाव से कुटुंब और ऐसा देख जाता  है. इस भाव में राहु - केतु अशुभ होते है.  body parts related to second house in hindi दूसरे खाने से जातक के  चेहरा, मुंह , आंखे, जीभ, दान्त देखे जाते  है.  इस भाव शरीर के दाएं भाग को भी देखा जाता है. 

अशुभ शुक्र को ठीक करने के उपाय - shukra ke upay in hindi

लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह हमारी सुंदरता से संबंध रखता है. पुरुष की कुंडली में शुक्र का बहुत महत्व होता है क्यूंकि यही पत्नी का कारक होता है. साथ ही शुक्र भोग विलास का ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र खराब हो तो व्यक्ति कमा तो सकता है लेकिन भोग नहीं पाता। आपको बाटे है यदि शुक्र कमजोर है या खराब फल दे रहा है तो क्या करें उपाय.  remedies of shukra in lal kitab astrology in hindi shukra ko achha karne ke liye gau की सेवा  बहुत उत्तम रहती है, यदि ऐसा करना  मुश्किल है तो गौ ग्रास निकाले। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भैरव की उपासना करनी चाहिए.  shukra ko theek karne ke liye दूध, दही का दान करना चाहिए.  सफ़ेद मोगरे के फूलों का पौधा घर के दायीं और लगाना चाहिए। agar shukra khrab hone ka karan अगर त्वचा संबंधित परेशानी है तो गोले का तेल लगाएं। venus ko acha karne ke liye खुशबू का प्रयोग करें.  कपडे हमेशा साफ़ सुथरे पहने.  घर में कागज और पुराणी किताबें सम्भाल कर  न रखे. 

पांचवे भाव में सूर्य का फल - sun in fifth house in lal kitab astrology

lal kitab mai surya pachve ghar mai पांचवें घर में सूर्य होने पर जातक पढ़ाई में तेज़, गुस्से वाला होता है. ऐसे लोगों का बुढ़ापा सुखी रहता है. सत्ता से इनके संबंध अच्छे होते है. बृहस्पति की दृष्टि पड़ने पर मान सम्मान मिलता है. गुरु दसवें घर में होने पर एक से अधिक विवाह होते है. शनि तीसरे घर में हो तो नीच फल मिलता है जातक दुखी रहता है. ऐसे लोगो को बंदरों को चन्ने खिलाने चाहिए. ऐसे लोगों को कभी किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए.

नरेंद्र मोदी जी की कही हुई 5 बातें जो उन्हें सबसे अलग करती है

दुनियभा में भारत की एक अच्छी छवि बनाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5  सबसे अच्छे quotes आपको बताते है जो सबसे पावरफुल quotes माने जाते है.  5  best quotes by NARENDRA MODI 1.  Mind is never a problem. Mindset is  (दिमाग परेशानी नहीं होता सोच होती है. ) 2. Once we decide we have to do something, we can go miles ahead. (जब हम निर्णय कर  लेते है हमे क्या करना है तो हम काफी आगे निकल जाते है. ) 3.  A son of a poor man is standing in front of you today. This is the strength of a democracy.  (एक गरीब का बेटा  आज आपके सामने खड़ा है (प्रधानमंत्री बनने पर) यही लोकतंत्र की खासियत है) 4. I will make such a wonderful India that all Americans will stand in line to get a visa for India (मै भारत को इतना सुंदर देश बना दूंगा के हर अमरीकी वहाँ आने के लिए लाइन में खड़ा होगा) 5. Hard work never brings fatigue. It brings satisfaction ( मुश्किल काम आपको थकान नहीं देता ये आपको संतुष्टि देता है.

वास्तु अनुसार कैसे बढ़ाये में बिक्री - vastu tips for increase sales

कुछ लोग इस बात से बहुत परेशान रहते है के दुकान में माल कहाँ रखें। ऐसे माल किस तरह से रखें के बिक्री (sale) बढ़ जाए।  आज बात करते है shop में  goods कहाँ रखने चाहिए.  place goods in north-west vastu zone  increase sales ? अगर आप किसी वास्तु शास्त्री से ये बात  पूछते है तो वो छूटते ही एक बात कहेगा नार्थ-वेस्ट (northwest- north) में रख लीजिये आपकी sale बढ़ जायेगी। लेकिन क्या असलियत में ऐसा है ?     ऐसा कई बार देखा गया है के लोग इन बातों को किताबों में पढ़कर जबरदस्ती माल northwest corner में रख देते है और वो stock बिकना तो दूर वही रखा रखा खराब तक हो जाता है. (reference of visit in a cloth mill in bombay).  nature of business matters alot  आपके business या profession का nature कैसा है किस तरह का काम है कौन  सी दिशा उससे संबंधित है ये सब बातें देखीं जाती है.  northwest corner को वायु तत्व का ज़ोन माना जाता है लेकिन इसका मतलब ये नही के बाकी ज़ोन में वायु जाती नही. अगर आपका south-west खराब है तो उसका असर नार्थवेस्ट पर भी होगा...

राहु के अशुभ प्रभाव की कम करने के उपाय - rahu ke upay hindi me

लाल किताब के अनुसार कोई भी अचानक आने वाली समस्या का कारक राहु होता है. ज्योतिष के अनुसार गति का कारक राहु है इसके खराब होने पर वयक्ति अपने आप को बंधा हुआ सा महसूस करता है. वयक्ति सब कुछ होते हुए भी अकेला महसूस करता है. लाल किताब में इन परिस्थितियो के लिए कुछ उपाय बताये गए है आइये जानते है.  remedies of rahu in lal kitab in hindi कभी भी राहु अशुभ हो तो केतु का उपाय करना अच्छा रहता है.  rahu ashubh ho to माँ सरस्वती की उपसना kre,  राहु को शांत करने के लिए व् शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए अच्छा उपाय है.  rahu ke upay  ke liye जौ के आटे की गोलियाँ बहते पानी में प्रवाहित करना या मछलियों को खिलाना अच्छा रहता है.  rahu ko kajboot karne ke liye कन्याओं के विवाह में दान करना शुभ  है.  कुत्ते को रोटी राहु का अच्छा उपाय है.  राहु का संबंध घर में टॉयलेट और छत से होता है यहाँ पर कबाड़ होना शुभ राहु को भी शुभ बनाता है. 

परिभाषा योग - paribhasha yoga in kundali

vedic jyotish  जिस व्यक्ति की कुण्डली में राहु परिभाषा योग (paribhasha yoga) होता  है उस वयक्ति को राहु के बुरे प्रभाव नही मिलते . how paribhasha yog form  कुंडली में  जब राहु लग्न में स्थित हो या तीसरे , छठे या ग्यारह  भाव में उपस्थित हो और साथ ही  शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो राहु अपना बुरा प्रभाव छोड़ देता है .राहु का परिभाषा योग व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य व् लाभ प्रदान करता है. जातक को ज्यादा मेहनत  नही करनी पड़ती।  कपट योग - kapat yoga in astrology गुरु -चांडाल योग - what is guru chandal yoga क्या करना चाहिए यदि शनि दसवें भाव में हो

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983