वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां तथा 27 योग होते हैं इनका हमारे छोटे - बड़े सभी कार्यों में महत्व होता है. कभी कभी हम कोई काम बड़े मन से करते है लेकिन असफल होते और बे-मन से किया काम भी बहुत फायदा देता है, ज्योतिष के अनुसार ये सब योग के कारण ही होता है. आज आपको बताते है 27 योग जिनके कारण किसी काम की सफलता या असफलता की प्राप्ति होती है. what is good yoga in vedic astrology विषकुम्भ योग : मतलब विष का घड़ा, इस योग में किया गया कोई भी काम नुकसान ही देगा । शुभ : कोई भी शुभ काम इस योग में किया जा सकता है. शुक्ल योग : इस योग में पूजा शुभ होती है, कार्य भी सफल होते है. ब्रह्म योग : कोई ऐसा काम जिससे शांति मिले या विद्या की प्राप्ति हो, वाद विवाद सुलझाना हो. इस योग में सफल होते है. ऐन्द्र योग : कोई भी सरकारी काम इस टाइम में करें, रात को करने से बचें वैघृति योग : इस योग में यात्रा नही करनी चाहिए, कोई भी टिका हुआ काम कर सकते है. प्रीति योग : इसका मतलब है प्यार। किसी से मेल-मिलाप बढ़ाने, प्रेम विवाह करने, रिश्तेदारों से बनाने के लिए...
ocean of vastu shastra and astrology