सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारी सबसे छोटी उंगली जिसे हम कनिष्ठा कहते है उसके नीचे वाले स्थान में बुध ग्रह का स्थान माना जाता है यानी यहां बुध पर्वत स्थित होता है। बुध पर्वत को भौतिक सुख, खुशहाली और धन सम्पत्ति का स्थान कहा जाता है। आइये जानते है और क्या क्या पता चलता है बुध पर्वत और कैसा होना चाहिए बुध पर्वत उठा हुआ - जिनकी हथेली में बुध पर्वत सामान्य उठा हुआ होता है वे लोग नई चीजो की तलाश के प्रति उत्सुक रहते हें। ऐसा वयक्ति सामने वाले के मन में क्या चल रहा है आराम से जान जाता है. ऐसा वयक्ति अपने जीवन बहुत घूमता है. अत्यधिक उठा हुआ - ऐसा देखा जाता है के जिनकी हथेली में यह पर्वत बहुत अधिक उभरा होता है वे काफी चालाक होते है और धोखा देने में निपुण होते है. और यदि साथ ही इस पर सम चतुर्भुज का चिन्ह दिख रहा है तो यह संकेत है कि व्यक्ति अपराधी बनता है और आगे बढ़ता है. यही स्थिति अविकसित बुध पर्वत के होने से भी व्यक्ति गलत व् गैर क़ानूनी काम करता है. सपाट होने की स्थिति में वयक्ति ...
ocean of vastu shastra and astrology