कभी कभी वयक्ति की हथेली पर कुछ विशेष चिन्ह पाये जाते है जो कभी कभी अति शुभ या अशुभ माने जाते है. ये चिन्ह किसी रेखा पर हो सकता है तो किसी पर्वत पर.... आइये जानते है इनमे से कुछ चिन्हों के बारे में. धब्बा (Spot) in hand meaning in hindi हाथ में धब्बे का निशान अशुभ माना जाता है. यह निशान यदि स्वास्थ्य रेखा पर जिस स्थान पर होता है वो ये बताता है के आप उम्र के उसी पड़ाव पे बीमार पड़ेंगे. ये आपके nervous सिस्टम में कमजोरी भी दर्शाता है. त्रिशूल (Trident ) in hand meaning ये एक शुभ होता निशान है। यइ निशान जिस रेखा के शुरू में होता है उस रेखा की गुणवत्ता एवं प्रभाव में वृद्धि होती है और आपको इसका शुभ फल प्राप्त होता है। इसके साथ ही ये आपके शांत स्वभाव और उत्तम वयक्तित्व के बारे में बताता है, ये निशान अति शुभ चिन्हों में माना जाता है. छतरी (Tent) in palm meaning कुछ लोगों के हाथों में या फिंगर में छतरी जैसा एक निशान बना होता है। ऐसे लोग काफी शरीफ होते है और दुनिया वाले इनका गलत फायदा उठाते है. इन्हे अपना बिज़नेस करें के बजाए कला के क्षेत्र में ...
ocean of vastu shastra and astrology