Skip to main content

Posts

योग जिनसे मांगलिक दोष नही बनता

जन्मकुंडली में अगर मंगल 1, 4, 7, 8, 12 भाव में बैठ जाये तो ऐसे में मंगली दोष माना जाता है. ऐसा माना जाता है के ये दोष वयक्ति के वैवाहिक जीवन में बाधा उत्त्पन्न करता है. लेकिन  क्या आप जानते है के कुंडली में मांगलिक दोष का बनना आसान नही होता ऐसे बहुत सारे योग कुंडली में बनते है जिनसे मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है आइये जानते है इनमे से कुछ योगों के बारे में SITUATIONS WHEN MANGLIK DOSH CANCELS ITSELF कुछ लोगों का मानना है के MANGLIK DOSHA कुछ नही होता ऐसे में आपको कुछ कुण्डलियाँ भी मई जाएंगी जिसमे मंगल दोष बन रहा है लेकिन असल में ऐसा नही होता। पहली नज़र में किसी वयक्ति को मंगली बता देना आसान होता है लेकिन इसके प्रभाव उस पर होंगे या नही या मंगल कोई  राजयोग का निर्माण कर रहा है बताना मुश्किल होता है. अभी हम आपको मांगलिक दोष के उपाय नही बता रहे है सिर्फ ये साफ़ कर रहे है के कुंडली में मांगलिक दोष का प्रभाव किस अवस्था में घट जाता है ये समाप्त हो जाता है   जिस कन्या की कुण्डली में मंगल 1, 2, 4, 7, 8,12 भाव में हो उस कन्या की शादी ऐसे वर से की जाए जि...

वास्तु के सरल उपाय - easy vastu tips for home

कुछ वास्तु उपाय बड़े महंगे व् वास्तु विद के द्वारा ही कराये जाते है लेकिन हम आपको कुछ easy से वास्तु उपाय बता रहे है जो हर वयक्ति कर सकता है और इन उपायों का कोई भी  नेगेटिव असर भी नही होता  9 easy tips for vastu  1. घर में तुलसी के पौधे लगायें इससे आसपास का environment    clean होता है  2. घर एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें इससे positive energy        का circulation आसानी से हो जाता है 3. घर में नियमित गौ मूत्र का छिड़काव करें या गंगा जल का भी उपयोग     कर सकते है 4.  घर में कंडे को प्रज्ज्वलित कर धुना एवं लोबान से धूप दिखाएँ। ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर  करता है ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकते है  5.   अपने धर्म के अनुसार भजन,  सात्त्विक नाम जप करे. जिस धर्म का भी आप पालन करते है उसके अनुसार भजन जप सकते है या कोई c d का या कोई अन्य music instrument का उपयोग कर सकते है  6.   घर में कलह-क्लेश टालें,कोशिश करे की कोई भी विवाद या झगड़ा ज्यादा न बढ़े इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है...

ग्रह के अनुसार रत्न - gemstones as per planets in astrology

ज्योतिष के प्रमुख ग्रंथ वृहद्संहिता जिसे आचार्य महर्षि वराहमिहिर ने लिखा है में सर्वप्रथम रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह के कुछ रत्न होते है जिन्हे धारण करने से समबन्धित ग्रह का प्रभाव बढ़ जाता है. हालाँकि कुछ ज्योतिष ग्रन्थ Gemstones   को महत्व नही देते। आइये जानते है ग्रहो के अनुसार रत्न कौन से होते है ज्योतिष शास्त्र में नौ प्रमुख रत्न तथा शेष उपरत्न माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त 84 अन्य उपयोगी रत्नों का भी वृहद्संहिता में संपूर्ण विवरण दिया गया है |  इन रत्नो के  औषधीय उपयोग में भी होते  है|  इन नौ प्रमुख रत्नों का नवग्रहों से संबंध माना जाता है आइये जानते है इनके बारे में  GEMSTONE FOR SUN सूर्य का stone माणिक  है। SUN  को बल देने के लिए  माणिक को सोने की अंगूठी में, अनामिका अंगुली में रविवार के दिन पुष्य योग में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है । GEMSTONE FOR MOON चन्द्रमा को शक्तिशाली बनाने में मोती का विशेष महत्व है। इसे चांदी की अंगूठी में शुक्ल-पक्ष ...

नामांक 3 - namank 3 numerology

नामांक 3 वाले लोगो पर बृहस्पति का प्रभाव ज्यादा होता है. इस नामांक वाले व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस नामांक वालों की अपने मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है तथा यही अंक इनके लिये लाभदायक भी रहता है. गुरु का प्रभाव होने के कारन व्यक्तियों का स्वभाव एकदम सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है.ये लोग गलती होने पर भी लोगों को माफ़ कर देते है. ईमानदार होना इनका सबसे बड़ा गुण होता है namank 3 numerology वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं. इनके लिए परेशानी ये है के नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. कभी कभी ऐसे लोग में अहंकार ज्यादा बढ़ जाता है जो गलत असर डालता है.

पश्चिममुखी प्लाट/ भवन का वास्तु

जिन भवनो के सिर्फ पश्चिम दिशा की तरफ मार्ग होता है वह पश्चिम दिशा के भूखण्ड कहे जाते है । ऐसे भूखण्ड का शुभ अशुभ प्रभाव उस भवन में रहने वाली संतान पर पड़ता है। यहाँ पर हम आपको कुछ Vaastu rules  बता रहे है जिसका पालन करते हुए कोई भी अपने पश्चिम मुख वाले भवन को अपने लिए बहुत ही शुभ बना सकता है। west facing house/plot vastu tips west facing वाले भवन मुख्य द्वार पश्चिम की तरफ ही होना चाहिए । नैत्रत्य कोण अर्थात दक्षिण पश्चिम दिशा एवं वायव्य कोण अर्थात उत्तर पश्चिम दिशा में main entrance नही होना चाहिए । नैत्रत्य कोण में मुख्य द्वार होने पर घर में बीमारी, धन हानि एवं आकाल मृत्यु का भय रहता है । पश्चिम मुख वाले भवन में अगर आगे की तरफ खाली हो तो पीछे पूर्व की तरफ और यदि संभव हो तो उत्तर दिशा की तरफ भी खाली स्थान अवश्य ही छोड़ना चाहिए । पूर्व दिशा की जगह पश्चिम दिशा में ज्यादा open space  होने पर संतान को परेशानी उठानी पड़ती है । पश्चिम व् दक्षिणी हिस्से हमेशा उत्तर व् पूर्वी हिस्से से भारी रहने चाहिए west facing plot  के भवन में अगर सामने के भाग में ऊँची दी...

मंगल और शनि की क्रूरता में अंतर - difference between mangal and shani

मंगल और शनि की क्रूरता में अंतर ( difference between mangal and shani's negative effects) मित्रों ज्योतिष में mangal और shani दोनों को क्रूर ग्रह माना गया है लेकिन इनकी क्रूरता में basic  अंतर होता है. jyotish के अनुसार की शनि क्रूर होते हुवे भी उसका अंतिम परिणाम (conclusion) सुखद होता है जैसे अग्नि gold को जलाकर pure  बना देती है उसी प्रकार shani dev जातक को दुखो की अग्नि में जलाकर लोहे को कुंदन बनाने का कार्य करते है जबकि मंगल उतेजना बढ़ाने  वाला उमंग हिंशा और अंहकार (ego) से जातक को परिपूर्ण कर जातक के दुःख को Increase करने वाला कार्य करवाता है| गुरु और शुक्र की शुभता में अंतर ग्रह के अनुसार रत्न

गुरु और शुक्र की शुभता में अंतर

ज्योतिष शास्त्र में  गुरु और शुक्र शुभ ग्रह माने गये है | गुरु ग्रह देवताओं के गुरु है तो शुक्र देव राक्षशों के| लेकिन दोनों ग्रहों के शुभ फल में काफी अंतर होता है.  शुक्र जातक में सांसारिक गुणों में वृद्धि करता है तो गुरु अध्यात्मिक गुणों में | शुक्र जातक को स्वार्थी, भोगी, विलासी  बनाता है तो गुरु आध्यात्मिक,परमार्थी| शुक्र भोग विलास में रूचि लगवाता है तो गुरु भक्ति में | मंगल और शनि की क्रूरता में अंतर

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983