Skip to main content

Posts

देखन में छोटे लगे वास्तु टिप्स easy vastu tips in hindi

देखन में छोटे लगे वास्तु टिप्स  कुछ छोटे छोटे सामान जिन पर हम कई बार ध्यान नहीं देते लेकिन वास्तु शास्त्र में ये सामान बड़ा महत्व रखते है.  जिनकी वजह से अनजानी परेशानी आती रहती है जानते है क्या ये जरूरी वास्तु टिप्स।  वास्तु टिप्स • टूटा हुआ दर्पण घर में न रखे । • छत पर उल्टा मटका रखने से राहु ग्रह कुपित होता है । परेशानी आती है । • भारी अलमारी या फर्निचर घर में दक्षिण या पश्चिम में रखे । • शयनकक्ष, रसोई गृह एवं भोजन कक्ष बीम रहित होना चाहिए। • उत्तर या पूर्व दिशा की ओर तिजोरी का पल्ला खुलना सबसे उत्तम है। • किसी भी कक्ष या शयन कक्ष में दरवाजे के पीछे कपडे आदि कुछ भी लटकाना नही चाहिए। • मुकदमा–विवाद या झगड़े के कागजात उत्तर, पूर्व या ईशान दिशामें रखने से फैसले जल्दी आते है । • शयन कक्ष में जूठे बर्तन रखने से कारोबार में कमी आती है और कर्ज बढता है। • ईशान कोने में कचरा जमा होता है, तो शत्रु वृद्धि होती है । और पढ़े  वास्तु में वृक्षों का महत्व  क्या है वास्तु शास्त्र 

रसोईघर के लिए वास्तु टिप्स vastu tips for kitchen in hindi

रसोईघर के लिए वास्तु टिप्स  vastu tips for kitchen in hindi  click to  read in english   किचन को  घर की आत्मा कहा जाता है क्योंकि यहीं भोजन बनता है जिससे घर में रहने वाले लोगों को आहार मिलता है। अगर यह स्थान वास्तु दोष में  आ जाए तो घर में रहने वाले लोग कभी खुश नहीं रहते। घर में रहने वाले लोग अक्सर बीमार होते रहते हैं। घर का मुखिया मानसिक तनाव में घिरा रहता है। वास्तु विज्ञान में कुछ ऐसी स्थितियों का जिक्र किया गया है जिससे किचन मे वास्तु दोष आ  जाता है. click to read in english- kitchen tips as per vastu वास्तु विज्ञान के अनुसार टूटे हुए दरवाजे, उखरे हुए प्लास्टर, दीवारों की दरारों, टूटी हुई वस्तुओं, फीकी पेंटिंग वाली दीवारों से वास्तु दोष होता  है। अगर किचन में बड़ा छज्जा निकला हुआ है और रोशनी कम है तो भी वास्तु दोष  होता है तथा वहां नकारात्मक उर्जा का संचार होता है।  किचन बहुत लम्बा और बड़ा हो लेकिन इसमें धुआं निकलने के लिए चिमनी की व्यवस्था नहीं हो तो धुआं घर में रह जाता है। इससे दीवारें काली पड़ने लगती हैं। किचन का रंग फीका होने पर भी वास्तु दोष लगता है। इसलिए किचन बहुत लंबा नही

शयन कक्ष (bedroom) के लिए वास्तु vastu tips for bedroom in hindi

शयन कक्ष (bedroom) के लिए वास्तु ,  vastu for bedroom in hindi.  पलंग के पीछे मजबूत दीवार होनी चाहिए। पलंग के ठीक सामने दर्पण न हो, ऐसा होने से व्यक्ति अनिद्रा व बेचैनी का अनुभव करता है। यदि है तो उसे ढक कर रखें। शयन कक्ष में ड्रेसिंग टेबल खिड़की के सामने नहीं रखें। बेडरूम के अन्दर या बाहर कहीं भी बाण अथवा अर्द्धचन्द्राकार फर्नीचर नहीं लगवाएँ। इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य खराब रहते हैं। बेडरूम में नीले, काले, ग्रे रंग का प्रयोग कम करना चाहिए। बैडरूम में पानी का फव्वारा या मछलीघर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

कैसे करे ईशानमुखी प्लॉट पर निर्माण vastu tips for north-east facing plot

ईशान (उत्तर-पूर्व) दिशा का स्वामी ग्रह बुध हैं। है। जो की व्यापर और पैसे से सम्बंद रखता है.इस प्रकार के प्लॉट बुद्धिमान संतान तथा शुभ फल देने वाला होता है। ईशान मुखी प्लॉट पर निर्माण करते समय निम्न वास्तु सिद्धांतों का पालन करना चाहिए- कैसे करे ईशानमुखी प्लॉट पर निर्माण - northeast facing property 1. ईशानमुखी प्लॉट ऐश्वर्य, लाभ, वंश वृद्धि, बुद्धिमान संतान व शुभ फल देने वाला है। ऐसे प्लॉट पर निर्माण करते समय ध्यान रखें कि ईशान कोण कटा व ढका हुआ न हो। प्रयास करें कि प्रत्येक कक्ष में ईशान कोण न घटे। 2. ईशानमुखी भवन में ईशान कोण सदैव नीचा रहना चाहिए। ऐसा करने से सुख-सम्पन्नता व ऐश्वर्य लाभ होगा। 3. ईशान कोण बंद न करें न कोई भारी वस्तु रखें। ईशान मुखी प्लॉट में आगे का भाग खाली रखें तो शुभ रहेगा। 4. भवन के चारों ओर की दीवार बनाएं तो ईशान दिशा या पूर्व, उत्तर की ओर ऊंची न रखें। 5. ईशान के हिस्से को साफ रखें, यहां कूड़ा-कचरा, गंदगी आदि न डालें। झाड़ू भी न रखें। 6. ईशान मुखी प्लॉट के सम्मुख नदी, नाला, तालाब, नहर तथा कुआं होना सुख, सम्पत्ति का प्रतीक है। 7. ईशान कोण में रसोई घर न रखें व

वास्तु में वृक्षों का महत्व vastu tips for trees in hindi

* जिस भूमि पर पपीता, आंवला, अमरूद, अनार, पलाश आदि के वृक्ष अधिक मात्रा में हो वह भूमि, वास्तु शास्त्र में बहुत श्रेष्ठ बताई गई है।  * जिन वृक्षों पर फूल आते रहते हैं और लता एवं वनस्पतियां सरलता से वृद्धि करती हैं इस प्रकार की भूमि भी वास्तु शास्त्र में उत्तम बताई गई है। * जिस भूमि पर कंटीले वृक्ष, सूखी घास, बैर आदि वृक्ष उत्पन्न होते हैं। वह भूमि वास्तु में निषेध बताई गई है। * जो व्यक्ति अपने भवन में सुखी रहना चाहते हैं उन्हें कभी भी उस भूमि पर निर्माण नहीं करना चाहिए, जहां पीपल या बड़ का पेड़ हो। * भवन के निकट वृक्ष कम से कम दूरी पर होना चाहिए ताकि दोपहर की छाया भवन पर न पड़े। * सीताफल के वृक्ष वाले स्थान पर भी या उसके आसपास भी भवन नहीं बनाना चाहिए। इसे भी वास्तु शास्त्र ने उचित नहीं माना है, क्योंकि सीताफल के वृक्ष पर हमेशा जहरीले जीव-जंतु का वास होता है। * जिस भूमि पर तुलसी के पौधे लगे हो वहां भवन निर्माण करना उत्तम है। तुलसी का पौधा अपने चारों ओर का 50 मीटर तक का वातावरण शुद्ध रखता है, क्योंकि शास्त्रों में यह पौधा बहुत ही पवित्र एवं पूजनीय माना गया है।

नौकरी में सफलता पाने का उपाय vastu tips for job in hindi

वास्तु उपाय - 1  नौकरी में सफलता पाने का उपाय - naukri ke liye vastu upay कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि व्यक्ति हर तरह से सम्पन्न होते हुए भी बेरोजगार रह जाता है। वह नौकरी के लिए जितना अधिक प्रयास करता है, उसकी कोशिश उतनी ही विफल होती जाती है। इसके लिए व्यक्ति भाग्य को जिम्मेदार ठहराता है। लेकिन अपने भाग्य को कोसने के बजाय एक उपाय करें- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें। यदि सम्भव हो, तो शर्ट भी लाल हनें। आप जितना अधिक लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, करें। लेकिन यह याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना लगे सौम्य लगे। रात में सोते समय शयन कक्ष में पीले रंग का प्रयोग करें। याद रखें, लाल, पीला व सुनहरा रंग आपके भाग्य में वृद्धि लाता है।

ads