देखन में छोटे लगे वास्तु टिप्स कुछ छोटे छोटे सामान जिन पर हम कई बार ध्यान नहीं देते लेकिन वास्तु शास्त्र में ये सामान बड़ा महत्व रखते है. जिनकी वजह से अनजानी परेशानी आती रहती है जानते है क्या ये जरूरी वास्तु टिप्स। वास्तु टिप्स • टूटा हुआ दर्पण घर में न रखे । • छत पर उल्टा मटका रखने से राहु ग्रह कुपित होता है । परेशानी आती है । • भारी अलमारी या फर्निचर घर में दक्षिण या पश्चिम में रखे । • शयनकक्ष, रसोई गृह एवं भोजन कक्ष बीम रहित होना चाहिए। • उत्तर या पूर्व दिशा की ओर तिजोरी का पल्ला खुलना सबसे उत्तम है। • किसी भी कक्ष या शयन कक्ष में दरवाजे के पीछे कपडे आदि कुछ भी लटकाना नही चाहिए। • मुकदमा–विवाद या झगड़े के कागजात उत्तर, पूर्व या ईशान दिशामें रखने से फैसले जल्दी आते है । • शयन कक्ष में जूठे बर्तन रखने से कारोबार में कमी आती है और कर्ज बढता है। • ईशान कोने में कचरा जमा होता है, तो शत्रु वृद्धि होती है । और पढ़े वास्तु में वृक्षों का महत्व क्या है वास्तु शास्त्र
ocean of vastu shastra and astrology