काफी लोगो में किन्नर - हिजड़े को लेकर अलग अलग मान्यताएँ है, कुछ जगह धारणा है के इनसे पैसे या सिक्का लेकर रखना धन के लिए शुभ होता है कुछ जगह इनसे लड़ना अच्छा नहीं मानते। क्या ये सब धारणाएं है या इनमे कुछ सच्चाई भी होती है. समाज की क्या सोच है और ज्योतिष इस बारे में क्या सोचता है आइये जानते है. Transgender and astrology - ज्योतिष की नज़र में किन्नर किन्नर का समाज में होना कोई नई बात नहीं है किन्नर होना एक सामान्य प्रक्रिया है. हिज़ड़ा समाज सतयुग से चलता आ रहा है. भीष्म पितामाह की मृत्यु का कारण एक हिज़ड़ा ही था जिसका नाम शिखंडी था लेकिन उस समय वो हिज़ड़ा एक राजा था और युद्ध में शामिल भी हुआ था. समय समय पर हिजड़ो के स्तर में परिवर्तन में आता है, देशकाल पात्र के अनुसार इनमे फर्क होता है. ज्योतिष के अनुसार किन्नर बुध ग्रह को इनसे जोड़ कर देखा जाता है. बुध ग्रह को नपुंसक ग्रह माना गया है और किन्नर भी नपुंसक होते है इस वजह से बुध से इनका संबंध है. ज्योतिष में बुध ग्रह को अच्छा रखने के लिए किन्नरों की सेवा करना, इन्हे दान करना, हरे रंग के कपडे देना अच्छा होता...
ocean of vastu shastra and astrology