आज बात करते है के यदि आप कोई प्लाट या प्रॉपर्टी लेने का मन बना रहे है तो किस तरह का प्लाट अच्छा रहता है. वास्तु शास्त्र में कोई प्लाट लेने से पहले कुछ छोटे छोटे points पर विचार करना अच्छा रहता है. क्यूंकि यदि आपका प्लाट वास्तु शास्त्र के नियमों से परे है तो एक अच्छी वास्तु अनुसार कंस्ट्रक्शन भी बहुत अच्छा प्रभाव नही देगी। और एक अच्छे प्लाट पर एक वास्तु दोष पूर्ण रूप से bad effects नही देगा. आइये जानते है कोई plot or property लेने से पहले देखने वाली मुख्य बाते
ocean of vastu shastra and astrology