Skip to main content

Posts

Showing posts with the label numerology

मूलांक 1 का अन्य भाग्यांक से संबंध

अंक शास्त्र के अनुसार कोई व्यक्ति अगर 1-10 -19-28 तारीख को जन्म लेता है तो उसका मूलांक 1 माना जाता है. लेकिन सब मूलांक के भाग्यांक अलग होते है उनके अलग होने से उनकी जिंदगी में क्या मायने है आइये जानते है.  मूलांक जन्मदिन से देखते है जबकि भाग्यांक जन्मदिन महीने और जन्मवर्ष का कुल योग होता है.   मूलांक १ भाग्यांक १   आप 11 तारीख को जन्मे लोगो को भी इसमें ले सकते हो, ऐसे लोगो के भाई बहन या तो परेशान रहते है या  परेशान करते है. सरकार से संबंधित कार्य में सफलता हाथ लगती है लेकिन ज्यादा सोचने की वजह से इनके हर काम देर से होते है. मैरिड लाइफ में एक बार तो खराबी जरुर आएगी. अगर धार्मिक बने रहे तो अच्छा फल मिलेगा शराब शबाब में उलझे तो बहुत बाधाएं आएँगी.  मूलांक 1 भाग्यांक 2  इसको उल्टा भी पढ़ सकते है और 21 और 12 अंक  के विषय में भी यही लेंगे। यहाँ अमावस्या और पूर्णिमा दोनों योग है. दार्शनिक टाइप का व्यक्ति हो सकता है, ऐसे लोगो को अपने चेहरे पर ज्यादा काम  करना चाहिए। माँ पिता से कभी दुरी  कभी अत्यधिक सहयोग जैसी स्थिति रहेगी। इश्कबाज़ी बहुत बुरा...

A वाले कैसे होते है - character of person name starts with A

numerology के अनुसार A letter का अंक 1 होता है और इसकी दिशा पूर्व होती है तथा राशि सिंह होती है। जिन व्यक्तियों का नाम अंग्रेजी के 'ए' लेटर अथवा हिन्दी के 'अ' अक्षर से होता है ऐसे लोग अपनी मेहनत और लगन से जीवन में success पाते हैं। हलांकि इन्हें सफलता और नाम धीरे-धीरे मिलती है, इसलिए कई बार हतोत्साहित भी हो जाते हैं। आइये जानते इनके गुण और अवगुण  A letter positive & negative A अक्षर वाले लोग बहुत भावुक होते हैं और जल्दी ही आवेश में भी आ जाते हैं। इन लोगों की इच्छा होती है कि घर-परिवार और समाज में सभी सही ढंग से रहें और लोग इनका कहना भी मानें। A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव (attractive) दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी condition में ढाल लेते है. इनके nature में जिद और हठ भी शामिल होता है लेकिन अपने से जुड़े लोगों का ध्यान जरूर रखते हैं। रिश्तों के प्रति यह काफी संजीदा होते हैं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस (romance) के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन वे प्यार और ...

मूलांक क्या है - what is mulank in numerlogy

मूलांक क्या है (what is life path number) मूलांक को अंग्रेजी में ‘Life Path Number’ ‘लाइफ पाथ नम्बर’ कहते हैं यह मूलांक आपके विषय में अनेक बातों स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करता है तथा मूलांक द्वारा किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में अनेक मुख्य विषयों का पता लगाया जा सकता है. मूलांक व्यक्ति कि जन्म की तारीख का योग है अर्थात जिस तारीख या तिथि को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है. मूलांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं का पता लगा सकता है. मूलांक से हम जान सकते हैं कि व्यक्ति जन्म के समय क्या था, किन गुणों से वह युक्त होगा तथा उसके भीतर कौन सी कमियाँ हो सकती हैं. Mulank 1      Mulank 2      Mulank 3    Mulank 4    Mulank 5    mulank 6 mulank 7      Mulank 8       Mulank 9

मूलांक से जानिए आपका भाग्यशाली वर्ष - know your lucky year numerology

ज्योतिष की अनुपस्थिति में  न्यूमरोलॉजी का  मूलांक नंबर  सही आधार हो सकता है जिसके द्वारा आप कई समस्याओं का समाधान जान सकते हैं। मूलांक के आधार पर आप अपने भाग्योदय के वर्ष और सबसे लकी नम्बर  जान सकते हैं। आइये जानते है अपना मूलांक नंबर और भाग्यशाली वर्ष और लकी नंबर  bhagyashali varsh numerology and lucky number  यदि किसी वयक्ति का जन्म 1,10,19,28 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 1 होता है इसी प्रकार हम अन्य मूलांक निकल सकते है. हर नंबर का एक भाग्यशाली उम्र या वर्ष होता है आइये जानते है किसका कोनसा वर्ष उत्तम फल देता है या किस वर्ष में आपको एक बेहतरीन मौका मिल सकता है mulank as per dates of birth dates           mulank 2, 11 20 29 = 2 3  12 21 30 = 3 4  13 22 31 = 4 5  14 23     = 5 6  15 24      =6 7  16 25     = 7 8  17 26     = 8 9  18 27    =  9 मूलांक 1 वालों का भाग्यशाली वर्ष 22 वाँ वर्ष होता है। यही उनका सीक्रेट लकी नंबर...

K नाम वाले व्यक्ति कैसे होते है - k letter character in hindi

  अगर आपके नाम का पहला लेटर 'K' है ये अंग्रेजी वर्णमाला का 11 वां अक्षर है.अंक ज्योतिष के अनुसार इस लेटर से जिनका नाम शुरू होता है वह साहसी होते हैं। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कला इनमें खूब होती है। ऐसे लोगो को सजने-संवरने का आपको शौक हो सकता है। आइये जानते है इन लोगो के गुण व् कमियाँ  K naam ke logo ka nature अपने विचारों को लेकर आप उलझन में रहते हैं। कोई महत्वपूर्ण फैसला लेते समय आप कई पहलुओं पर सोच-विचार करते होंगे। आपका यह गुण अंक दो के कारण होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार K लेटर का अंक दो  होता है जिसका स्वामी चन्द्रमा है। आरेंज, सफेद और हरा रंग आपके लिए लकी रहता है। इनके जीवन का एक बड़ा लक्ष्य धन होता है। अपने फायदे के लिए K लेटर के नाम वाले व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकते हैं। K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्या...

p नाम वाले लोगो का स्वभाव name letter P in hindi numerology

अंग्रेजी वर्णमाला का 16वां अक्षर है P इस अक्षर का प्रयोग हिन्दी में 'प' और 'फ' अक्षर को लिखने के लिए किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार यह अक्षर अंक 7 के प्रभाव में आता है।जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वह दयालु प्रवृति के होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सहायता भी करते हैं। आइये जानते है इनके गुण और अवगुण character of person name starts with letter P in hindi numerology इनके अंदर परोपकार की भावना रहती है और घर, परिवार तथा सगे-संबंधियों का पूरा ख्याल रखते हैं।काम को परफेक्शन के साथ करते हैं।  इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। ऐसे लोग मान-सम्मान के साथ यह कभी समझौता नहीं करते हैं। इनका एक अपना एक अलग तौर-तरीका होता और सिद्धांत होता है जिसे वह किसी भी हाल में बदलना पसंद नहीं करते हैं। इनके व्यक्तित्व का यह गुण लोगों को प्रभावित करता है। यह जल्दी निराशा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं। परेशानियां कितनी भी हो ऊपर से हमेशा खुश दिखने की कोशिश करते हैं। शत्रु भी अगर गलती मान ले तो उसे क्षमा कर देते हैं लेकिन कोई एक बार इनकी नज़र से...

दिमाग चलता रहता है 16 तारीख को जन्मे लोगों का - 16 number numerology

numerology के अनुसार जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 16 तारीख को होता है उनमे मूलांक 7 के साथ अंक 16 के गुण भी आते है, आज चर्चा करते है 16 तारीख को जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में.  numerology of birthday on 16 in hindi  ankshastra के हिसाब से 7 नंबर की विशेषताएं इनमे आती है, इसके अलावा ये लोग  थोड़ा आराम से आगे बढ़ना पसन्द करते है ना की hard work करके. ये लोग थोड़े sensitive होते है, बहुत जल्दी upset हो जाते है और मान भी जल्दी जाते है. हो सकता है ये लगातार बीमार रहे.  इनके बच्चे बहुत अच्छे और successful होते है लेकिन इनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ sorrowfulness हो सकती है not major but yes its possible......  शांत दिखने की कोशिश करते है लेकिन दिमाग में उथल पुथल चलती रहती है और अचानक GUSSA फूट पड़ता है. परेशानी आसानी से नही बताते और साथ ही कोई भी निर्णय देर से लेते है.  अपनी ताकत कभी नही दिखाएंगे ये लोग, detect करने का बड़ा शौक होता है साथ ही कोई न कोई secret इनका भी होता है. ये लोग चालाक, सतर्क और समझदार होते है अब अपनी समझदारी...

numerology के अनुसार अगर नाम में कोई अक्षर (letter) दोबारा आता है तो ....

अंकशास्त्र (numerology) में हर शब्द, वर्ड alphabet का महत्व होता है. हर alphabet में अपनी शक्ति होती है. आज चर्चा करते है यदि आपके नाम में कोई वर्ड दोबारा (repeat) हो रहा है तो उसका आपकी पर्सनालिटी पर क्या प्रभाव हो सकता है आइये जानते है  repeat alphabet in name meaning NUMEROLOGY  अगर A,I,J,Y,Q   वर्ड REPEAT है तो  इन अल्फाबेट्स का दोबारा आना किसी व्यक्ति को AMBITIOUS बनाता है, उनका स्वतन्त्र रहने का ज्यादा मन करता है. बहुत मजबूत किस्म के लोग होते है ये...  REPEAT OF B, R, K  ये लोग सेंसिटिव स्वभाव के हो जाते है, थोड़ा INSECURE महसूस करते रहते है. ARTISTIC स्वभाव आ जाता है, सहनशील होते है काफी. ...  REPEAT OF C, G, S, L   ये अच्छे नेचर के हो सकते है, इनमे कोई न कोई TALENT होता है, उत्साह होता है , LOVING पर्सन होते है, MAGNETIC आकर्षण हो सकता है इनमे।।।।  REPEAT OF D, M, T     अपने आप को बदलने की क्षमता इनमे होती है, मेहनती होते है और बिज़नस में सफल होते है, अपनी FAMILY के लिए SACRIFICE करते है.  REPEAT ...

F letter वाले लोग कैसे होते है - nature of person name starts letter F

आज चर्चा करते है ऐसे लोगों की जिनका नाम "F" लेटर से शुरू होता है. अंग्रेजी वर्णमाला का 6 नंबर का ये लेटर होता है. जो की शुक्र से प्रभावित होता है आइये जानते ही इनकी qualities  character of letter F as per numerology  यदि नाम इस अक्षर से शुरू होता है तो ऐसे लोग अपनी domestic life को बड़ा पसंद करते है. इन्हें अपने बच्चों से बड़ा लगाव होता है.  हालाँकि ऐसे लोग जिद्दी nature के देखे जाते है, ये किसी भी प्रकार का विरोध tolerate नहीं करते।  ये अपनी जिंदगी  बहुत ही शांत और simple way में जीना चाहते है. साथ ही अपनी responsibilities share करना पसन्द करते है.  यदि आपके नाम में ये लेटर से शुरू होकर दोबारा F कही आता है तो ऐसे में आपको family life में परेशानियां कम आती है.   mulank number 9 relationship श्वेतार्क गणपति के फायदे 

मूलांक 9 वाले किससे करे शादी - mulank 9 relationship

birth number 9 relationship  जिनका भी जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 बनता है.नंबर 9 वाले लोग थोड़े हठी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनको कोशिश ये करनी चाहिए की इनका पार्टनर मूलांक 3 वाला ही हो क्योंकि मूलांक 3 वाले इनके हठी स्वभाव को काफी अच्छे से संभाल सकते हैं। वहीं मूलांक 9 वालों की मूलांक 8 वालों से ज्यादा अच्छी बाटी बनती नहीं हैं। दोनों के विचारों में काफी ज्यादा मतभेद होते हैं इसलिए मूलांक 9 वालों को मूलांक 8 वालों से दूर रहना चाहिए। इसिलए मूलांक 9 वाले लोगो को 3 नंबर वाले लोग या 6 मूलांक वाले लोग ज्यादा भाते है वही उन्हें 8 वालो से कम से कम सांझेदारी करनी चाहिए।

अक्टूबर में जन्मे लोगों का स्वभाव - October born person behavior

अक्टूबर माह में जन्मे लोग शुक्र ग्रह से प्रभावित होते है. नॉर्मली ये लग गुड लुकिंग होते है और इनकी स्माइल बहुत अच्छी होती है. इनका शरीर लचीला हो सकता है. ये शांत स्वभाव के होते है और सभी बातों का हल शांति से ही निकलने के पक्ष में होते है. लेकिन जन्म दिन और साल के कारण इन गुणों में अंतर आ सकता है. आइये जानते है अक्टूबर में जन्मे लोगों के नेचर के बारे में और भी बातें  ये लोग थोड़े मूडी स्वभाव के होते है. ये रोमांटिक होते है. किसी भी बात के दोनों अच्छे और बुरे पहलु पहले देखते है. ये दोस्त बहु जल्दी बनते है और दोस्तों में फेमस भी होते है. वायु तत्त्व होने के कारण दिमाग में नए आइडियाज बहुत आते है.  ये दुसरो की जरूरतों को समझते है. अपना समय हमेशा शेयर करते है और दूसरे वयक्ति की मदद भी करते है चाहे खुद को ही कमी क्यों न करनी पड़े. ये अकेले रहने से ज्यादा अच्छा किसी का साथ पसंद करते है. ये शांत जिंदगी पसंद करते है.  इनको ऐसा प्रोफेशन सूट करता है जहा लोगों को सम्भालना एक मुश्किल काम हो. या कहीं पर दो पक्षों के बीच में सुलह करानी हो. इनको आर्ट व् hospitality के काम बहुत फायदेमंद रहते...

मूलांक 9 - mulank 9 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 9.18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल उत्साह और ऊर्जा का द्योतक ग्रह है अत: मूलांक 9 वाले काफ़ी उत्साही स्वभाव के होते हैं।

मूलांक 8 - mulank 8 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 8.17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा। 8, 17, 26 तारीखों में जन्मे जातकों का मूलांक 8 होता है.मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि हैं. इस मूलांक के व्यक्ति प्रायः अन्तर्मुखी प्रवृति के होते है, ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कामो में लगे रहते हैं, ये हर बात को गंभीरता से सोचते हैं. मूलांक आठ के व्यक्ति शनि के प्रभाव से अपने जीवन में धीरे-धीरे उन्नति प्राप्त करते हैं ये प्रायः दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, सामान्यतः लोग इनके कार्यो को अधिक महत्त्व नहीं देते है, जिससे ये एकाकी व एकान्तप्रिय भी हो जाते हैं जिससे ये समाज से अलग-थलग से हो जाते हैं. ये किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं, यह मार्ग में आने वाली बाधाओ से कभी निराश नहीं होते. शिक्षा - education of mulank 8 यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये लोग प्रायः अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन शिक्षा के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। यदि ये शिक्षा के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के बजाय हार मान कर बैठ जाते हैं तभी इनकी शिक्षा अधूरी सकती है,...

मूलांक 7 - mulank 7 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है कई विद्वान इसे नेपच्यून (वरुण) ग्रह का अंक तो कुछ इसे चंद्रमा का अंक भी मानते हैं मूलांक 7 वाले व्यक्ति मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति तथा असामान्य व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. mulank 7 wale log मूलांक 7 वाले समाज में प्रतिष्ठित हो्ते है लेकिन ये छोटी छोटी बातो पर ही चिड़चिडे हो जाते हैं. इन्हें अपनी इस प्रवृत्ति पर संयम पाना चाहिए। मूलांक सात के स्वभाव में उतार-चढ़ाव बना रहता है नेपच्यून ग्रह होने से जैसे जल पर चंद्रमा का असर होता है और समुद्र में ज्वारभाटा आते हैं उसी प्रकार इन लोगों के स्वभाव और जीवन में खलबली मची रहती है. शिक्षा (education) यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो कला एवं गुप्त विद्या में इनकी अच्छी रुचि होती है। इनकी शिक्षा का स्तर अच्छा होता है हालांकि इनकी प्राथमिक शिक्षा का स्तर कुछ ढीला रह सकता है लेकिन धीरे-धीरे इनकी शिक्षा का स्तर सुधरता जाता है। मूलांक सात वाले दिमागी एवं मेधावी होते हैं इनकी स्मरण शक्ति बहुत अच्छी होती है. आर्थिक स्थिति (finance) ...

मूलांक 6 अंकशास्त्र - mulank 6 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम एवं शान्ति का प्रतीक है। mulank 6 ankshastra मूलांक 6 वाले व्यक्ति सुगठित शरीर वाले होते हैं। ये देखने में सुंदर एवं प्रभावशाली होते हैं। मूलांक ६ वाली स्त्रियां बहुत सुंदर होती हैं। इन्हें बुढ़ापा देर से आता है। ये कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है। शुक्र ग्रह मे चुम्बकीय गुण मौजूद होते हैं इस कारण इस मूलांक 6 के जातकों में दूसरे व्यक्तियों को अपनी ओर आकृष्ट करने की बेहतरीन क्षमता होती है. मूलांक ६ वाले दीर्घायु, स्वस्थ, बलवान, हंसमुख होते हैं। दूसरों को सम्मोहित करने का गुण जितना मूलांक 6 में होता है, उतना अन्य किसी भी मूलांक में नहीं होता। ये सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिज्ञ होते हैं। मूलांक छ के व्यक्ति घूमने फिरने मे अधिक रुचि रखते हैं. मूलांक 6 वाले यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उसके लिये सबकुछ कुर्बान कर करने को तैयार रहते हैं. शिक...

मूलांक 5 वाले कैसे होते है - mulank 5 in numerology

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 5.14 या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो ज्ञान एवं बुद्धि का प्रतीक हैं अत: मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी तथा कर्मशील होते हैं। mulank 5 character in hindi mulank 5 ये चुनौतियों को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते है और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं। राजनेता, बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, अर्जुन सिंह, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं। इस मूलांक वाले व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा और सुझबुझ वाले होते है .विचारवान ,बुद्धिमान ,विनोदप्रिय ,और भौतिक सुखों का ग्रह करने वाले होते हैं. बुध के प्रभाव के कारण इनमें तर्कशास्त्र के गुण विराजमान होते हैं यह एक सफल व्यापारी हो सकते हैं. education of mulank 5 शिक्षा यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं। ये कई भाषाओं के ज्ञाता होते हैं यदि किसी कारण वश इनकी विद्या कम भी रह जाती है तो भी ये चतुर और बुद्धिमान ही कहलाते हैं। य धार्मिक ग्रंथों और गुप्त विद...

मूलांक 4 की विशेषताएं - MULANK 4 MEANING

मूलांक 4 राहु ग्रह से प्रभावित माना जाता है. जिन लोगो का जन्म किसी भी महीने की 4,13,22,31 को होता है उन्हें मूलांक 4 का जातक समझा जाता है. एक तेज़ दिमाग और खुश मिज़ाज़ होने के साथ जिद्दी होना इनकी खासियत होती है और भी बहुत कुछ राज है किरदार में आइये जानते है.  अंकशास्त्र में मूलांक 4 - Mulank 4 in numerology लाइफ पाथ नंबर 4 अंक अंकशास्त्र में 9 अंक के बाद सबसे ज्यादा रहस्यमयी होता है. राहु से प्रभावित अंक ४ में दुनिया से अलग ही हिसाब किताब होता है. ऐसा माना जाता है के जब ब्रह्माजी ने 4 अलग अलग दिशाओं की ओर अपना मुख किया तब जाके 4 दिशाओ की उत्पति हुई जिससे धीरे धीरे हर चीज़ को बांटा जाने लगा. 4 वेद  की उत्पति हुई जिनसे समाज को एक जीने का दायरा और समझ मिली. काम क्रोध लोभ मोह ये जिंदगी के चार विकार बने, 4 वर्ण ब्राह्मण,शूद्र,वैश्य,क्षत्रिय बने. इसी तरह 4 आश्रम बने. यंही से 4 अंक की एक स्वाभाविक गुण की कार्यशैली हम समझते है.  हर कार्य को व्यवस्था प्रदान करना एक तरह से देसी भाषा में हर काम को लोगो में बांटना "तू ये करेगा तू वो करेगा मै ये करता हूँ" ये 4 अंक का गुण है के वो मैनेजमे...

मूलांक 3 की विशेषताएँ | Characteristics of Moolank 3

मूलांक तीन के मालिक ग्रह बृहस्पति हैं अत: मूलांक तीन के व्यक्तियों पर गुरू ग्रह का बहुत प्रभाव होता है.  मूलांक 3 साहस, नेतृत्व के गुणों से युक्त एवं महत्वाकांक्षा से भरपूर होता है. जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख़ को हुआ हो ,उनका मुलांक 3 होता है. आइये जानते है अंक 3 की कुछ मुख्य बातें  मूलांक 3 की विशेषताएँ | Characteristics of Moolank 3 mulank 3 जिसे लाइफ पथ नंबर भी कहते है इस नंबर के व्यक्तियों में महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति, अनुशासन जैसे गुण होते हैं. ये लोग रक्षा, राजकीय, प्रशासनिक, पदाधिकारी अथवा किसी भी विभाग का अध्यक्ष हो सकते हैं. यह अपने कार्यों को लेकर alert रहते हैं और किसी भी भ्रांति से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करते हैं.  मूलांक 3 शिक्षा के मामले में ये उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं. पढ़ाई में आगे ही रहते है.इन्हे विज्ञान व साहित्य में इनकी ज्यादा रूचि होती है। ये पढाई में सफल रहते हैं। इसके अलावा ज्योतिष संबंधी क्षेत्र में अच्छी रूचि होती है.  ऐसा देखा जाता है की आरम्भिक उम्र में इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहत...

मूलांक 2 का नेचर - character of number 2 numerology

 जिन लोगो का जन्म किसी भी महीने की 2-११-20-29 तारीख को जन्म हुआ होता है उनका मूलांक 2 माना जाता है, चन्द्रमा से प्रभावित ये लोग चन्द्रमा की तरह ही घटने बढ़ने वाले होते है. आइये  जानते है मूलांक 2 की खूबियां और बखूबियाँ।  mulank 2 in numerology मूलांक जिसे लाइफ पाथ नंबर (life path number) भी कहा जाता है इसमें यदि मूलांक 2 आये तो व्यक्ति अति मूडी किस्म का तो अवश्य होगा क्यूंकि इसका स्वामी चन्द्रमा (moon) होता है.  लाइफ  चन्द्रमा का सबसे अच्छा दोस्त है उसकी तालीम यानी पढ़ाई और संस्कार और सबसे बड़ा दुश्मन है उसका घमंड और ईर्ष्या और द्वेष से भरे रहना. अत्यधिक भावुक ये लोग कभी कभी बहुत बुरे स्वभाव को भी धारण कर लेते है यदि इनकी सुनवाई ना हो तो. अगर 2 नंबर वाली महिला है तो किटी में अगर इन्हे ऊँचा दर्ज़ा नहीं मिला तो बुरे बोल बोलने में तनिक भी नहीं झिझकती। किस्मत के मामले ये लोग धनी होते है लेकिन कभी कभी संतान की तरफ से कोई कष्ट या अपमान सहने को मिल जाता है. चन्द्रमा अगर अच्छा है तो पढ़ाई चाहे मामूली ही क्यों ना हो लेकिन रोज़ी रोटी कमवा देगी। रिलेशनशिप  मन के मालिक ये लो...

नेचर यदि जन्म तारीख में 4 अंक आता हो

आज चर्चा करते है ऐसे लोगों के नेचर की जिनके जन्म तारीख में 4 नंबर एक, दो या तीन बार आता है. कैसे होते है और क्या करना चाहिए इन्हें आइये जानते है. नेचर यदि जन्म तारीख में 4 अंक आता हो  repeat of 4  number in birth date meaning 4 अंक 1 बार आने पर (4-11 -2002) = ऐसे लोग नियमित होते है, ऐसे लोगों को एक ही काम में दिमाग लगाना चाहिए।  4 अंक 2 बार आने पर (4-4 -2002) = ऐसे लोग बहुत प्रैक्टिकल होते है, जमीन से जुड़े होते है, इन्हें काम भी ऐसे ही करने चाहिए जो असलियत में हो  सकते हो. 4 अंक 3 बार आने पर = ऐसे लोग मेहनती होते है और यही बात इन्हें फायदा देती है, इन्हें दिमागी काम करने की बजाए फिजिकल काम करने चाहिए।   नेचर यदि जन्म तारीख में 4 अंक आता हो, repeat of 4  number in birth date meaning

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983