Skip to main content

Posts

Showing posts with the label money tips

धन-सम्पति के लिए छोटे छोटे वास्तु नियम

हर व्यक्ति माँ लक्ष्मी की कृपा उस पर बना रहे. इसमें वास्तु की भी बहुत भूमिका होती है. आज आपको वास्तु की बहुत छोटी सी बाते बताते है जिनसे आपके घर में धन का आगमन होता रहता है.  vastu tips for placing almirah and cash वास्तु नियम कहता है के पूजन स्थान पर रोशनी का होना बहुत जरुरी है. वास्तु के अनुसार पूजा घर ईशान कोण में ही बनाया जाना चाहिए क्योंकि यही स्थान देवताओं के लिए निश्चित किया गया है. पश्चिम दिशा में धन-संपत्ति और आभूषण रखे जाएं तो साधारण ही शुभता का लाभ मिलता है. वायव्य कोण : यहां धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है. ऐसे व्यक्ति का बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है और कर्जदारों से सताया जाता है. सीढ़ियों के नीचे तिजोरी रखना शुभ नहीं होता है. सीढ़ियों या टायलेट के सामने भी तिजोरी नहीं रखना चाहिए. तिजोरी वाले कमरे में कबाड़ या मकड़ी के जाले होने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. दक्षिण दिशा में धन, सोना, चाँदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता परंतु बढ़ोत्तरी भी विशेष नहीं होती है.  दक्षिण-पूर्व दिशा में  धन रखने से धन घटता है...

बचत किया पैसा रखने की दिशा व् नियम

तिजोरी यानी जहां आप पैसे रखते हैं, कोई भी जगह हो सकती है। अलमारी का लॉकर, संदूक आदि। लेकिन, सिर्फ तिजोरी का होना ही आपको धनाढ्य नहीं बना देता। वास्तु के अनुसार आपके पैसे रखने की दिशा व् तिजोरी या गल्ला काफी महत्व रखता है आइये जानते है क्या इन्हे रखने दिशाएं व् नियम ऐसा कहा जाता है के SAFE  व धन रखने की जगहों को सदैव सुगंधित रखना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। तिजोरी का दरवाजा यदि दक्षिण की ओर खुलता है तो यह आर्थिक तंगी को जन्म दे सकता है. ऐसा 90  प्रतिशत मामलों में परेशानी देता है. AS PER VASTU SHASTRA तिजोरी के अंदर काला रंग करना धन और आर्थिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता। इसके लिए ब्राउन रंग या मेहरून रंग सबसे बढ़िया होता है पिरामिड विज्ञानी तिजोरी के अंदर PYRAMID रखने को आर्थिक स्थिति के लिए शुभ धन प्रदायक मानते हैं। लेकिन ये पिरामिड CITRINE CRYSTAL का होता है. इसे किसी वास्तु विद से ही पूछकर रखे MAIN GATE के ठीक सामने तिजोरी का दरवाजा खुलना धन में कमी कर सकता है। वही पर अलमारी या तिजोरी पास खिड़की होना भी अचानक खर्चे करवाता रहता है उत्तर-पूर्व कोने में बहु...

चोरी से बचने के लिए वास्तु टिप्स

यदि  कोई  घर या कोई अन्य प्रॉपर्टी वास्तु नियम के विपरीत होती है तो उनमे कभी कभी चोरी, डकैती आदि की घटनाए होती रहती है . घर की कई बनावट जैसे मैन गेट, पैसा रखने की जगह पहले ही भविष्य में चोरी की और इशारा  कर देती है जिसके लिए घर के मालिक को पहले से ही इस बात का ध्यान होना चाहिए। अक्सर ऐसा देखा जाता है के किसी घर में या फैक्ट्री में लगातार चोरी होती रहती है. हम आपको कुछ वास्तु उपाय बताते है जिससे घर में चोरी की घटनाओं को रोक जा सके.  vastu tips for avoid theft अपनी कीमती चीज़ो व् सामान को नार्थ-वेस्ट (वायव्य) कोण में ना रखे इससे चोरी की सम्भावना बड़ जाती है. यदि आपने घर में किसी नौकर को जगह दी हुई है तो भूलकर भी उसे दक्षिण-पश्चिम कोण में ना रखे ऐसा करने से उसमे चोरी की भावना बढ़ जाएगी और आप उसका कुछ नही कर पाओगे.  इस मामले में मुख्या दरवाज़े की भी भूमिका होती है अगर घर का दरवाज़ा गलत दिशा में है तो भी लगातार चोरी की स्थिति बनती है. घर का मुख्य दरवाज़ा अन्य दरवाज़ों के मुकाबले बड़ा होना चाहिए। जहा भी पैसा रखते हो वहाँ कोई पानी या पानी के यन्त्...

नौकरी में सफलता पाने का उपाय vastu tips for job in hindi

वास्तु उपाय - 1  नौकरी में सफलता पाने का उपाय - naukri ke liye vastu upay कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि व्यक्ति हर तरह से सम्पन्न होते हुए भी बेरोजगार रह जाता है। वह नौकरी के लिए जितना अधिक प्रयास करता है, उसकी कोशिश उतनी ही विफल होती जाती है। इसके लिए व्यक्ति भाग्य को जिम्मेदार ठहराता है। लेकिन अपने भाग्य को कोसने के बजाय एक उपाय करें- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें। यदि सम्भव हो, तो शर्ट भी लाल हनें। आप जितना अधिक लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, करें। लेकिन यह याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना लगे सौम्य लगे। रात में सोते समय शयन कक्ष में पीले रंग का प्रयोग करें। याद रखें, लाल, पीला व सुनहरा रंग आपके भाग्य में वृद्धि लाता है।

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983