Skip to main content

Posts

Showing posts with the label lal kitab in hindi

गंगा स्नान का ज्योतिष महत्व - Ganga snan and astrology

लाल किताब के अनुसार दरिया 5वें घर से संबंधित होता है और 9वें घर समुंदर से संबंधित होता है। इसलिए दरिया में सूरज की ऊर्जा होती है और नवम भाव का सूर्य ग्रहण के बाद का सूर्य है. इसीलिये गंगा जैसी दरिया में स्नान का विशेष महत्व है.

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

कभी कभी एक बात सुनने को मिलती है नेकी कर दरिया में डाल यानी भलाई कर के भूल जाओ. लेकिन एक और कहावत है नेकी कर और जूते खा, यानी जितनी भलाई करते जाओगे उतनी परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. ज्योतिष में भी ऐसा एक योग होता है जिसमे व्यक्ति जितना अच्छा करता है बदले में उतनी लानते उसे सहनी पड़ती है. आइये जानते है. 

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 

जन्म कुंडली और मकान का संबंध

आज कल मेरे पास एस्ट्रोवास्तु को लेके बड़े सारी क्वेरीआती है की कुंडली को देखकर मकान के बारे में कैसे बताया जा सकता है या मकान को देखकर कुंडली के बारे में कैसे बताया जा सकता है.

एस्ट्रोवास्तु के अनुसार दिशाए और कुंडली - Astrovastu directions and kundli

  काफी लोग आजकल वास्तु के साथ ज्योतिष का संबंध स्थापित करते है और ये होता भी है. दोनों शास्त्र एकदूसरे के बारे में बताते भी है. आज चर्चा  करते है Astrovastu के अनुसार किस भाव का सबंध घर में किस दिशा  से हो सकता है. 

पिछला जन्म और केतु - ketu and our past life curse

नमस्कार आज बात करते है केतु और पिछले जन्म के संबंध के बारे में. देखिये कुंडली का हर ग्रह किसी न किसी पिछले जन्म की घटना से जुड़ा होता है लेकिन कुछ घटनाये ऐसी होती है जो इस जन्म में दोष या एक लोन बनकर सामने आकर खड़ी हो जाती है जिनका यदि निवारण ना किया जाए तो बाकी उपाय भी काम के नहीं रहते। 

क्यों पीछा नहीं छोड़ता कोर्ट कचहरी का चक्कर

 आपने देखा होगा के कभी कभी आपके साथ या आपके कोई जानकार व्यक्ति के साथ कोई ना कोई कोर्ट कचहरी का चक्कर चलता ही रहता है. रोज कोई नया कारण पैदा हो जाता है. आज जानते है ग्रहो के अनुसार कौन कोर्ट के चक्कर लगने का कारण बनता है.  कोई भी इन चक्करो में नहीं पड़ना चाहता, समय और पैसा तो लगता ही है साथ ही सिस्टम ऐसा है के आपको बेचारा बना देता है.  चलिए बड़े आसान शब्दों  समझाने की कोशिश करता हूँ आप ध्यान कीजिये पूरी दुनिया में जज और वकील के कपड़ो का रंग कैसा है. काला रंग।   शनि ग्रह का ये रंग आपको कोर्ट का मुँह दिखाता है लेकिन शनि भटकाव के कारक नहीं है अच्छा शनि जज बना सकता है. महात्मा गाँधी जी को बैरिस्टर बना दिया  वो भी अपने समय का नामी।  भटकाव का कारक ग्रह राहु महाराज है. तो कुंडली में शनि राहु का संबंध अब चाहे युति हो या दृष्टि आपको कोर्ट के चक्कर लगवा सकता है.  हर ग्रह की ऊर्जा अपने काम अनुसार एक जगह पर देखी जा सकती है. एक आपको और बात बता दू के कोर्ट केस की जड़ क्या होती है आप अगर ध्यान से देखो तो लड़ाई और ईर्ष्या सबसे बड़े कारण है. इसके अलावा...

कलगी भी करती है फायदा

सेहरे या पगड़ी पर जो क्लिप लगता है उसे कलगी कहते है, लाल किताब ज्योतिष के अनुसार ये सूर्य ग्रह से संबंधित होती है. पुराने समय में इसका काफी प्रयोग होता था लेकिन आज के समय में ये बहुत कम उपयोग होता है लेकिन फिर भी इसका उपयोग करके काफी फायदा लिया जा सकता है.   सूर्य अगर कुंडली में अच्छी स्थिति में है या सूर्य को बल देना चाहते है तो महत्वपूर्ण जगहों पर कलगी को जेब में डाल कर जाएं या पगड़ी पहनते है तो इसे लगाकर जाए.

सांतवे भाव में सूर्य का फल - sun in seventh house in lal kitab

सांतवे घर में सूर्य लाल किताब के अनुसार नीच का माना जाता है. लाल किताब के अनुसार ऐसा जातक अपनी married life से परेशान रहता है. business में हानि होती है. स्वभाव में गुस्सा हो सकता है. मित्र ग्रहों की मदद से फायदा होता है. पहले खाने में कोई ग्रह न हो तो सूर्य सोया हुआ माना जाता है. पराई स्त्री जो की माता के सामान हो उससे फायदा मिलता है. ससुराल से सम्बन्ध खराब होते है. उपाय - remedies for sun in 7th house रसोई के बाद आग बुझाने के लिए दूध छींटे मारे। काली गाय को घास दें कोई भी काम करने से पहले कुछ मीठा खा ले.

छठे भाव में सूर्य का फल - sun in sixth house in lal kitab

लाल किताब के अनुसार छठे घर में सूर्य होने से जातक अपने ननिहाल से लाभ पाता है, ऐसा जातक थोड़ा बेफिक्र सा रहता है. अपने भाग्य पर भरोसा रखने वाला होता है. पहले घर में शनि या शुक्र हो तो स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.  ऐसे लोगों का जीवन में अपना या पिता का एक  बार पतन अवश्य होता है. लेकिन पुत्र जन्म हो तो बहुत अच्छा फल मिलता है.  उपाय - बन्दरो को गुड़ खिलाएं  माता या दादी के पैर धोएं  शीशे के चकोर टुकड़े जमीन में दबाएं 

कुंडली में बृहस्पति के लिए उपाय - astrology upay for jupiter in hindi

ज्योतिष में नवग्रहों में बृहस्पति ग्रह को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है. बृहस्पति से ही किसी व्यक्ति के स्वभाव, और धन व् कुटुंब के बारे में जाना जाता है. बृहस्पति के कुंडली में खराब स्थिति में होने से परेशानियां बहुत ज्यादा आती है. लाल किताब के अनुसार क्या है बृहस्पति के उपाय आइये जानते है.  kundali me guru ke  upay  यदि गुरु कमजोर है या खराब प्रभाव दे रहा है तो पूर्णिमा के दिन सतनारायण की पूजा करनी चाहिए. गुड़ और चने का प्रसाद बाँटना चाहिए.  अपने कुल पुरोहित की सेवा  करनी चाहिए। यदि गुरु पांचवे भाव (fifth house) में हो दान नहीं लेना चाहिए.  बृहस्पति से संबंधित चीज़ों का दान (donate) करना चाहिए.  इसमें एक बात और देखनी चाहिए के गुरु ग्रह नीच है या कमज़ोर, यदि कमज़ोर है सोना धारण करके उसे मजबूती दी जा सकती है. लेकिन नीच है स्वर्ण नहीं पहनना चाहिए. 

अशुभ शुक्र को ठीक करने के उपाय - shukra ke upay in hindi

लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह हमारी सुंदरता से संबंध रखता है. पुरुष की कुंडली में शुक्र का बहुत महत्व होता है क्यूंकि यही पत्नी का कारक होता है. साथ ही शुक्र भोग विलास का ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र खराब हो तो व्यक्ति कमा तो सकता है लेकिन भोग नहीं पाता। आपको बाटे है यदि शुक्र कमजोर है या खराब फल दे रहा है तो क्या करें उपाय.  remedies of shukra in lal kitab astrology in hindi shukra ko achha karne ke liye gau की सेवा  बहुत उत्तम रहती है, यदि ऐसा करना  मुश्किल है तो गौ ग्रास निकाले। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भैरव की उपासना करनी चाहिए.  shukra ko theek karne ke liye दूध, दही का दान करना चाहिए.  सफ़ेद मोगरे के फूलों का पौधा घर के दायीं और लगाना चाहिए। agar shukra khrab hone ka karan अगर त्वचा संबंधित परेशानी है तो गोले का तेल लगाएं। venus ko acha karne ke liye खुशबू का प्रयोग करें.  कपडे हमेशा साफ़ सुथरे पहने.  घर में कागज और पुराणी किताबें सम्भाल कर  न रखे. 

पांचवे भाव में सूर्य का फल - sun in fifth house in lal kitab astrology

lal kitab mai surya pachve ghar mai पांचवें घर में सूर्य होने पर जातक पढ़ाई में तेज़, गुस्से वाला होता है. ऐसे लोगों का बुढ़ापा सुखी रहता है. सत्ता से इनके संबंध अच्छे होते है. बृहस्पति की दृष्टि पड़ने पर मान सम्मान मिलता है. गुरु दसवें घर में होने पर एक से अधिक विवाह होते है. शनि तीसरे घर में हो तो नीच फल मिलता है जातक दुखी रहता है. ऐसे लोगो को बंदरों को चन्ने खिलाने चाहिए. ऐसे लोगों को कभी किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए.

राहु के अशुभ प्रभाव की कम करने के उपाय - rahu ke upay hindi me

लाल किताब के अनुसार कोई भी अचानक आने वाली समस्या का कारक राहु होता है. ज्योतिष के अनुसार गति का कारक राहु है इसके खराब होने पर वयक्ति अपने आप को बंधा हुआ सा महसूस करता है. वयक्ति सब कुछ होते हुए भी अकेला महसूस करता है. लाल किताब में इन परिस्थितियो के लिए कुछ उपाय बताये गए है आइये जानते है.  remedies of rahu in lal kitab in hindi कभी भी राहु अशुभ हो तो केतु का उपाय करना अच्छा रहता है.  rahu ashubh ho to माँ सरस्वती की उपसना kre,  राहु को शांत करने के लिए व् शुभ प्रभाव प्राप्त करने के लिए अच्छा उपाय है.  rahu ke upay  ke liye जौ के आटे की गोलियाँ बहते पानी में प्रवाहित करना या मछलियों को खिलाना अच्छा रहता है.  rahu ko kajboot karne ke liye कन्याओं के विवाह में दान करना शुभ  है.  कुत्ते को रोटी राहु का अच्छा उपाय है.  राहु का संबंध घर में टॉयलेट और छत से होता है यहाँ पर कबाड़ होना शुभ राहु को भी शुभ बनाता है. 

कुंडली में सूर्य को ठीक करने के उपाय - remedies of sun in kundali

किसी जन्मकुंडली में सूर्य सबसे महत्पूर्ण ग्रह होता है. सूर्य को व्यक्ति की आत्मा  माना गया है. पिता, दादा का कारक भी सूर्य है. अगर सूर्य किसी जातक का खराब हो जाये तो काफी कष्ट झेलने पड़ते है. ऐसे में कुछ छोटे छोटे उपाय कारगर उपाय आपको राहत दे सकते है. जानते है क्या है उपाय remedies of sun in lal kitab astrology in hindi सूर्य खराब फल दे रहा हो तो सुबह सुबह उगते सूरज को जल देना चाहिए। सूर्य नमस्कार करना चाहिए.  शुभ फल प्राप्त करने के लिए ताम्बे से बनी चीज़े ब्राह्मण को दान देनी चाहिए। ताम्बे का चकोर टुकड़ा अपने पास रखें  पिता की सेवा करने सूर्य अच्छा होता है.  गुड़ का दान करें, गाये को गुड़ खिलाएं। थोड़ा सा गुड़ स्वयं भी खाएं।  घर की पूर्व दिशा में एक पीतल का सूरज लगा सकते है. 

ज्योतिष के अनुसार चन्द्रमा (मन) को ठीक करने के उपाय - chandrma ke upay in hindi

लाल किताब ज्योतिष के अनुसार जब किसी व्यक्ति का चन्द्रमा कमजोर या दूषित होता है तब वह मानसिक रूप से बहुत कमजोर होता है. बहुत ज्यादा emotional हो सकता है. कभी कभी ऐसा बचपन से न होकर किसी ख़ास उम्र में भी हो सकता है जो की दशा या अंतर्दशा के कारण होता है. लेकिन मन का संबंध हमेशा चंदमा से ही होता है. अगर चन्द्रमा कमजोर हो रहा है या पीड़ित हो रहा है तो क्या उपाय करने चाहिए आइये जानते हैं.  remedies of moon as per lal kitab astrology in hindi  chandrma ko thik karne ke upay -   चन्द्रमा को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय है की शिवजी की पूजा की जाए.  ashubh चन्द्रमा को अच्छा करने के लिए खीर छोटी कन्याओं को खिलाएं  chandrma ko majboot karne ke liye चांदी शरीर पर धारण करें  moon ko theek karne ke घर में साफ़ सफाई रखने से चन्द्रमा अच्छा होता है.  chndra ke upay ke liye अपनी माता की सेवा करें अगर माँ नही है माँ समान स्त्री की सेवा करें।   अगर चन्द्रमा के कारण नुकसान हो तो चांदी, चावल दान करें।   अच्छे बैठे चन्द्रमा से लाभ के बड़ के पेड़ को पानी से सींचे।...

बुध ग्रह की अशुभता दूर करने के आसान उपाय - remedies of budh grah

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, ये ग्रह बुद्धि और व्यापार का कारक माना गया है. सूर्य से सबसे नज़दीक  होने के कारण ये सबसे जल्दी सूर्य का चककर  लगाता  है. इसी कारण ज्योतिषी कहते है बुध सबसे जल्दी अच्छे या बुरे फल देता है. अगर कुंडली में बुध अशुभ अवस्था में है तो कौन से उपाय करने चाहिए आपको बताते है. remedies of budh as per lal kiab  यदि बुध अशुभ है तो दुर्गा माता की उपासना  करनी चाहिए. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें  मूंग की दाल दान करें  गाये की सेवा भी बुध  के बुरे प्रभाव से बचाती है.  गणेशजी की उपासना करनी चाहिए।  बुध वाणी का कारक होता है अशुभ होने पर अपनी वाणी पर ध्यान देना चाहिए।  किन्नरों को वस्त्र दान करें

शनि का प्रकोप शांत करने के उपाय - shani ke upay hindi me

बात करते है यदि शनि अशुभ प्रभाव देने लगे तो कैसे बचा जाए. लाल किताब के अनुसार कुछ उपाय बताये जाते है जिसे शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है, आज आपको बताते है इन्ही में कुछ उपाय  easy remedies of shani in hindi in lal kitab शनि यदि अशुभ हो तो गाये की सेवा करें।  शनि की सहायता प्राप्त करने के लिए गरीब लोगों को पूरी - कचौरी खिलाएं।  तेल दान   करें, यदि संतान क कष्ट है तो छोटी कन्याओं को भोजन कराये. लोहे की अंगूठी मध्यमा ऊँगली में धारण करें।  काले कुत्ते को अपनी रोटी का टुकड़ा खिलाएं।  सुबह सुबह नंगे पाँव शिव मंदिर जाने से भी शनि अपना बुरा प्रभाव कम करता है. जितना हो सके सच बोलने की कोशिश करें शनि देव प्रसन्न होंगे. 

सूर्य चौथे घर में - sun in 4th house in lal kitab astrology in hindi

चौथे घर में ऐसा देखा जाता है के सूर्य माता या बहन के सुखों में कमी देता है. जातक  विदेश में रहना पड़ सकता है, ऐसा देखा जाता है के ऐसे लोगों के पास पैसा आ जाता है लेकिन उसका भोग इन्हे नही मिलता.  surya chothe ghar mai suraj yadi 4th bhav mai ho दसवें में गुरु भी आ जाये तो उसका प्रभाव बढ़ जाता है. मान सम्मान मिलता है, शनि सांतवे में हो तो गुप्त रोग हो सकता है. बृहस्पति पहले में हो तो अग्नि के कारण परेशानी होती है.  उपाय - remedies for sun in 4th house in hindi अंधो को भिक्षा दें.  मांसाहार नहीं करना चाहिए।  सीसे का सिक्का खाकी रंग के धागे में धारण करें. 

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983