फेंगशुई में पानी धन व् लाभ का तत्व माना जाता है इसी कारण पानी के फव्वारे, फिश एक्वेरियम का चलन काफी बढ़ रहा है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम सिर्फ शो पीस नही है बल्कि काफी फायदेमंद गैजेट है जो कारोबार में वृद्धि करता है. आइये जानते है फेंगशुई में फिश एक्वेरियम का महत्व फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम में फेंगशुई के पांचो तत्व का मिलन देखने को मिल जाता है. फेंगशुई के पांच तत्व ( पानी, लकड़ी, आग, धातु, पृथ्वी ) होते है हालाँकि ये वास्तु के पांच तत्वों से अलग होते है. एक्वेरियम में पानी जल तत्व, और इसके अंदर लगे आर्टिफिशल पेड़-पोधे लकड़ी तत्व, पत्थर व् शीशा पृथ्वी तत्व, इसका धातु का ढांचा आपके धातु तत्व का व् विधुत का उपयोग होने के कारण अग्नि तत्व इस एक्वेरियम में आ जाता है. विंड चाइम का कैसे करे उपयोग - wind chimes in vastu साफ़ पानी में आराम से तैरती हुई मछली संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है.ये साबित हुआ है एक्वेरियम घर में रखने से डिप्रेशन कम होता है व् साथ ही वयक्ति ऊर्जावान बना रहता है. बिज़नेस चलाने के लिए क्रिस्टल - crystal for business कौन सी मछली - types of fish अर...