Skip to main content

Posts

Showing posts with the label born months

अगर घर में रहती है बीमारी तो देखें ये वास्तु जोन - vastu zone for health

health is wealth, ये बात सबसे जरूरी होती है. यही कारण है के आज भी वैदिक शास्त्रों में सबसे  ज्यादा ध्यान हेल्थ पर ही दिया गया है. वास्तु शास्त्र में भी health के लिए जोन बताया गया है जहाँ पर immunity power सबसे ज्यादा होती है. आज चर्चा करते है vastu health zone की.  vastu tips for health and immunity in hindi  कोण के हिसाब से नार्थ-northeast यानि उत्तर-उत्तरपूर्व का जोन हेल्थ से संबंधित माना जाता है. immunity power इसी जोन से देखि जाती है. अगर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार रहते है तो यही जोन खराब होने का अंदेशा रहता है.  इस जगह पर toilet या kitchen होना बहुत ज्यादा नुकसान देने वाला माना गया है. ऐसे घरों में बीमारी चलती रहती है.  इस जगह पर दवाई रखना बेहद फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में कोई व्यत्कि बीमार रहता है तो north of northeast में medicine रखने से दवा का असर जल्दी होता है.  बीमार व्यक्ति को इस जगह सुलाने से जल्द राहत मिलती है. लेकिन वही एक energy zone होने के कारण इस जगह लगातार नहीं रहना चाहिए.  1 2 3

अप्रैल में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of persons born in April in hindi

अप्रैल महीने में जन्मे लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते  है. इनकी भौहें भरी हुई और बाल थोड़े लहराते हुए होते है जिनमे वक़्त  के साथ  परिवर्तन आ सकता है. ये ज्यादा डिप्लोमेटिक नही होते। जिस जगह पर उत्साह और एनर्जी की जरूरत होती है वहाँ इन्हे मज़ा आता है. इनकी गर्दन लम्बी व् माथे पर कोई तिल या निशान हो सकता है. आइये जानते है अप्रैल महीने में जन्मे लोगो का स्वभाव  ank shastra april mai janme logo ka svbhav अप्रैल महीने में जन्मे लोग मेष राशि के असर में रहते है हालाँकि लगन व् जन्म राशि भी इन गुणों में चेंज लाती है. ये लोग साहसी और स्वतंत्र स्वभाव के होते है रिस्क लेने से नही घबराते।  ऐसा देखा जाता है के April born  लोग कोई कार्य जल्दी स्टार्ट  कर देते है लेकिन यदि उसमे time लग रहा है तो ये अशांत हो जाते है. जिससे इन्हे बचना चाहिए.  as per numerology जब   ये थोड़े mature हो जाते है तब ये दुसरो की needs को समझने लगते है जो इन्हे लीडर बनाता है. इन्हे ऐसे काम करना ज्यादा suit करता है जिसमे कोई टारगेट achieve करना हो जैसे sports, sa...

मार्च में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in march

मार्च महीने में जन्मे लोग बृहस्पति ग्रह से प्रभावित होते है. नॉर्मली ऐसे लोग साफ़ आँखों के और एक दार्शनिक स्वभाव के होते है. इनका sense of humor कमाल का होता है. ये लोग अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा artistic होते है. जब भी ये कोई काम करते है उसी में लीन हो जाते है, कोई सीमा नही रहती।  किसी को देखने का इनका अपना  नज़रिया होता है जो अन्य लोगों की समझ से परे होता है. आइये जानते है मार्च महीने में जन्मे लोगो के बारे में और भी बातें  march me jame लोगों का   nature कुछ ज्यादा ही शांत हो सकता है. कभी कभी ये बहुत आलसी और सुस्त हो जाते है. आजकल की दुनिया में इन्हे इनका दार्शनिक वाला रवैया अपनाने की बजाए असली जिंदगी की तरफ ध्यान देना चाहिए।  यदि इनको कोई परेशान करता है तो भी ये शांत बने रहते है गुस्सा या परेशानी अपने चेहरे पर नही दिखाते। ऐसे लोग बहस और किसी का आमना - सामना  करने से बचते है. जिससे प्रोब्लेम्स ज्यादा बढ़ जाती है.  हालाँकि ऐसे लोग अगर सबका भला हो रहा हो तो अपना हित त्याग देते है. कड़ी हद तक sensitive nature के होते है. जानवरों के प्रति इनमे ज...

फ़रवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in February

फरवरी महीने में जन्मे लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते है. ये लोग घने बाल वाले, नाक लम्बी और चौड़े माथे के होते है. नॉर्मली ये लोग सोशल नेचर के होते है, दोस्त बहुत जल्दी बना लेते है. बात करने में भी ये लोग बहुत अच्छे होते है. आइये जाने फ़रवरी में जन्मे लोगों के बारे में बातें  इनका element air होता है ये दुनिया को अपनी  सोच से समझते है जिस कारण इनके जिंदगी के प्रति approach बदलती रहती है. इनकी जिंदगी के प्रति के बहुत गहरी सोच ये होती है के इन्हे लगातार अपने आपक maintain करना पड़ेगा दूसरों से मुकाबला करने के लिए.  इनकी आँखों में बहुत गहराई होती है. ये लोग हाजिरजवाब हो सकते है और दूसरों के ऊपर बहुत जल्दी अपना impression डाल देते है.  दूसरे लोगो की सोच कैसी और क्यों होती है ये जानना चाहते है. ये एक नए तरह के लोग होते है जो धार्मिक होते हुए भी नयी खोज की तरफ आकर्षित होते है. ये अपनी पुरानी समस्याओं को नए तरीके से solve करना चाहते है. इन लोगों से बात  करके कुछ नए ideas मिलते है लेकिन ये अपने principles पर अटके रहते है. बहुत शांत स्वभाव के होते है लेकिन जहाँ ...

जुलाई में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in july

जुलाई महीने में जन्मे लोग चन्द्रमा से प्रभावित होते है. रंग साफ़ होता है और दिखने में थोड़े हेल्थी होते है. भावुक बहुत ज्यादा होते है. इन्हे परम्परा, हिस्ट्री, धर्म पसंद होता है.हरियाली वाली व् पानी वाली जगह इन्हे बहुत पसंद होती है. लेकिन चन्द्रमा की तरह इनका मूड बदलता रहता है. आइये जानते है जुलाई में जन्मे लोगो का स्वभाव.  qualities and nature of person born in july in numerology  जुलाई में जन्मे लोग अपने घर में व् घर जैसे वातावरण में बहुत खुश रहते है. इनका एक और प्यार होता है और वो है पैसा। हालाँकि पैसा सबको प्यारा होता है लेकिन कुछ ज्यादा ही. नोर्मल्ली इन्हे अपनी माँ से ज्यादा लगाव हो सकता है.  ये लोग अपनी जिंदगी feelings पर जीते है इन्हे कुछ भी जो feel नही हो रहा हो समझाना मुश्किल होता है. चन्द्रमा से प्रभावित होने कर कारण चन्द्रमा की गतिविधि का भी इनके ऊपर effect पड़ता है जब पूर्णिमा आती है तो इनमे कुछ ज्यादा energy हो सकती है. july born person में दया की भावना रहती है. लेकिन ये ख्वाबों में रहना ज्यादा पसंद करते है. इनकी रंगो की choice अच्छी रहती है इसलिए इन ल...

अगस्त में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in August

अगस्त महीने में जन्मे लोग सूर्य से प्रभावित्त  होते है और इनका तत्व अग्नि होता है. नॉर्मली ये लोग आकर्षक होते है. इन्हे पावर और प्रशासन पसंद होता है. इनका दिल बहुत बड़ा व् उदार होता है. मानसिक तौर पर बड़े मजबूत होते है. इनके स्वभाव में ही उत्साह और स्वतंत्रता होती है, लोगों को आराम से motivate ये लोग कर सकते है. आइये जानते है अगस्त में लोगों के और भी गुण  august born लोगों की आशाएं बहुत बड़ी होती है लेकिन फिर उन्हें पूरा करने के लिए ये लोग shortcut नही लेते। इनकी एक कमी ये होती है के ये दूसरों की लाइफ में थोड़ा दखल देने की कशिश करते है चाहे अच्छे के लिए  ही करते हो लेकिन ये एक मुसीबत ही देता है. ये लोग पुरानी बात को जल्दी भूल जाते है. जहाँ तक खर्च करने की बात है तो शायद सभी लोगों में ये सबसे आगे होते है. हालाँकि समय के साथ इसमे परिवर्तन आ जाता है लेकिन यदि इनके पास पैसा भरपूर हो तो ये बहु खर्चीले होंगे।   इनके सपने कुछ अलग होते है जो की बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे की और ले जा सकते है. ये लोग चाहे पैसे की कुछ कमी भी हो लेकिन चीज अच्छी हो लेंगे चाहे 2 की बजाए 1 ही ले...

जनवरी में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of persons born in January

न्यूमरोलॉजी के अनुसार जनवरी महीने में जन्मे लोग शनि से प्रभावित होते है. ये बहुत ज्यादा ambitious लोग होते है और पैसे को बहुत महत्व देते है. दिखावा बिलकुल पसंद नही करते और न ही इन  कामों में पैसा खराब करते है. सजग व् जिम्मेदारी वाले गुण इनमे होते है. इनको पता होता है के सब कुछ अपने कर्मों से ही होना है किस्मत पर कम विश्वास करते है और यही इनकी तरक्की का सबसे बड़ा कारण होता है. आइये जानते है जनवरी में जन्मे लोगो के और भी गुण और अवगुण  सभी लोग सही समय आने का इंतज़ार करते है लेकिन January born person कुछ ऐसा करते है के इन्हे अपने targets पर जाने में मदद मिले। ऐसा देखा गया है के ऐसे लोगों को जो मुश्किल आती है ये उसको ही opportunity में बदल लेते है.  as per January born  numerology ये लोग बचपन में समझदार (mature) हो जाते है और पैसे की value समझ जाते है.  ये एक अच्छे पॉलिटिशियन बनने का गुण अपने में रखते है. ये दोस्त बड़ा सोच समझकर बनाते है इन्हे अपनी इज्जत बड़ी अच्छी लगती है. ये लोग बचपन में ज्यादा serious होते  है लेकिन जैसे जैसे बड़े होते है ...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983