Skip to main content

Posts

Showing posts with the label शुक्र

अशुभ शुक्र को ठीक करने के उपाय - shukra ke upay in hindi

लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह हमारी सुंदरता से संबंध रखता है. पुरुष की कुंडली में शुक्र का बहुत महत्व होता है क्यूंकि यही पत्नी का कारक होता है. साथ ही शुक्र भोग विलास का ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र खराब हो तो व्यक्ति कमा तो सकता है लेकिन भोग नहीं पाता। आपको बाटे है यदि शुक्र कमजोर है या खराब फल दे रहा है तो क्या करें उपाय.  remedies of shukra in lal kitab astrology in hindi shukra ko achha karne ke liye gau की सेवा  बहुत उत्तम रहती है, यदि ऐसा करना  मुश्किल है तो गौ ग्रास निकाले। अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भैरव की उपासना करनी चाहिए.  shukra ko theek karne ke liye दूध, दही का दान करना चाहिए.  सफ़ेद मोगरे के फूलों का पौधा घर के दायीं और लगाना चाहिए। agar shukra khrab hone ka karan अगर त्वचा संबंधित परेशानी है तो गोले का तेल लगाएं। venus ko acha karne ke liye खुशबू का प्रयोग करें.  कपडे हमेशा साफ़ सुथरे पहने.  घर में कागज और पुराणी किताबें सम्भाल कर  न रखे. 

शुक्र के उपाय लाल किताब के अनुसार

लाल किताब के अनुसार शुक्र के उपाय (venus remedies as per lal kitab astrology) प्रथम भाव में स्थित शुक्र का उपाय (Remedies of Venus in first house) 1) 25 वर्ष में शादी ना करें. 2) सात प्रकार का अनाज का दान करें. 3) दूसरे की सलाह लेकर काम करें. 4) शादी के समय ससुराल से चाँदी लें. 5) यदि आप पुरुष हे तो कन्या दान करें. 6) यदि आप पुरुष हो तो गाय दान करें. 7) घर के मुखिया ना बने. द्वितीय भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in second house 1) मिट्टी, कृ्षि, या पशु का व्यबसाय करें . 2) सौफ, शहद, मसूर की दाल, वेसम इत्यादी का सेवन करें. 3) हौजरी, कस्मेटिक का कारोवार करें. 4) व्यभिचार से दूर रहें. तृ्तिय भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in third house) 1) अपनी पत्नी का सम्मान करें. 2) मामी की सेवा करें. चतुर्थ भाव में स्थित शुक्र के उपाय (Remedies of Venus in fourth house 1) किसी भी प्रकार का नशा न करें. 2) कुएँ में चने की दाल, हल्दी इत्यादी डालें. 3) लेखक, पत्रकारिता, दलाली का कार्य ना करें, तथा पुलिस, सेना में नौकरी करें. 4) अपनी पत्नी से नाम बदलकर दुबारा शादी करें. पंच...

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983