लाल किताब के अनुसार दरिया 5वें घर से संबंधित होता है और 9वें घर समुंदर से संबंधित होता है। इसलिए दरिया में सूरज की ऊर्जा होती है और नवम भाव का सूर्य ग्रहण के बाद का सूर्य है. इसीलिये गंगा जैसी दरिया में स्नान का विशेष महत्व है.
अमावस्या को गंगा स्नान का सबसे बड़ा महत्व है क्योंकि सूर्य चन्द्र साथ होते हैं और राहु शांत होता है. अमावस्या से 5 दिन पहले यानि एकादशी से शुरू करें और रोजाना गंगा स्नान करके वही किनारे बैठ कर एक माला "ओम शिव गंगे नमः" जाप करें ऐसा लगातर 5 दिन करें और आखिरी दिन 2 दियो का दान करें गंगा माँ को |
घर आकर गाय को गुड़ चना दे या घोड़ों को 4 किलो चना खिलाएं | गंगा स्नान का यह उपाय 2, 5, 9 घर की परेशानियों को दूर करता है.
Comments
Post a Comment