शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है.
वक्र शब्द ला मतलब होता है टेड़ा या उल्टा, यानी शनिदेव जब जून 30 के आसपास जब वक्री हुए थे तो कुम्भ राशि में वक्र हो गए थे. कुम्भ राशि का फाइनेंस, ऑफिस का माहौल, नयापन, प्रॉपर्टी मैटर्स से बड़ा लेना देना होता है. और जब शनि देव खुद बैठे हो तो ऐसे मामले बड़े मसले बन जाते है. हालांकि जो इन मामलों को जीवंत मुद्दे की तरह लड़कर या संघर्ष कर के जीतने की कोशिश करता है उसे फायदे भी खूब मिलते है लेकिन ये फायदे शनि के मार्गी होने पर ज्यादा दिखाई देते है.
जैसे मेष राशि वालों के लिए शनि ग्यारहवें भाव में गया और वक्री हो गया तो भाई से जुड़ा मुद्दा, ऑफिस का माहौल एक अच्छा खासा संघर्ष रहा होगा लेकिन मार्गी होने के बाद ये मुद्दे अब opportunity की तरह लगेंगे और ये चीज़े सुलझना शुरू होंगी।
वृषभ वाले लोगो को अपने पिता की हेल्थ, शादी शुदा जीवन के सुख और प्रोफेशन में संघर्ष देखने को मिला होगा और उस समय कोई भी उपाय काम नहीं करा होगा लेकिन मार्गी अवस्था में उन सब से बाहर आने में मदद मिलेगी.
मिथुन राशि में वक्र शनि की पिता के जीवन में उथल पुथल, पार्टनर की लाइफ में परेशानी, बंधा हुआ फील होना, बड़े अवसर आने के बाद भी पुरे नहीं होना जैसी दिक्कते देखने को मिलती है लेकिन मार्गी होने के बाद इनमे सुधर होगा.
कर्क राशि के जातक बच्चों से परेशानी, लेकिन पार्टनर के प्रोफेशन में बदलाव भी देखे होंगे लेकिन मार्गी में थोड़ी डिस्टर्बेंस बढ़ सकती है. महादेव को जल अर्पण करे.
सिंह राशि में जीवन साथ और दैनिक इनकम पूरी में बदलाव देखने को मिलेंगे और जिनकी शादी नहीं हो पा रही उसमे भी अवसर देखने को मिलेंगे.
कन्या राशि के जातक नौकरी में आयी समस्या से निजात पा सकते है साथ ही कोई कोर्ट केस या पुराणी बीमारी में राहत देख्नेगे।
तुला राशि में शनि पंचम भाव में मार्गी होंगे, यहाँ शनि पार्टनर देते है. विद्या देते है लेकिन बहुत हार्ड टीचर बनकर, इसलिए ये वक़्त आपको सुधारने के लिए है इस समय का आनंद लीजिये.
वृश्चिक राशि के लोगो को घर से जुडी समस्या दूर होती दिखाई देगी, घर बनने के भी योग है. पार्टनर के काम में भी तरक्की देखने को मिलेगी.
धनु राशि के जातक सफलता पाने के लिए दोबारा तैयार हो सकते है. अन्धो को भोजन कराये. किसी भी सांझेदारी से दूरी ही रखे तो अच्छा.
मकर राशि वालों के दूसरे भाव में शनि धन के अवसर पैदा करेंगे, यहाँ शनि देव झूठ और छुपे हुए कर्मो से सख्त नफरत करते है. अपने कर्मो की माफ़ी भगवान से मांगे। लेकिन साढ़ेसाती का भी असर मिलेगा।
कुम्भ वाले लोगो के लिए कुछ नया करने और सीखने का समय है. नए नए शोध के बारे जानना और ऐसे काम धंधे करना जहां नएपन की जरूरत है उसे अपनाना इनके लिए अच्छा रहेगा.
मीन राशि वालों के लिए व्यापारिक मामलो में अच्छा रहेगा. खर्च भी कण्ट्रोल में आएगा लेकिन घर में कंस्ट्रक्शन कसी वास्तु शास्त्री को दिखाकर ही कराये।
Comments
Post a Comment