Skip to main content

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

 


राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे. 


 ज्योतिष शास्त्र प्रकृति से ग्रहों को पढ़ाने की कोशिश करता है. तो जब लाल किताब की बात आती है तो इस युति को बस एक शब्द में कहा जाता है "काली आंधी"

शुक्र और राहु दोनों ग्रह शाम को बली  होते है या ये समझ लीजिये सूरज ढलने के बाद ताकतवर होते है. इसलिए जो रात वाली जो जिंदगी होती है वो इस युति से प्रभावित ज्यादा होती है. कभी कभी ऐसे इंसान को नींद की समस्या आती है, कभी पारिवारिक जीवन की.


इस बारे में ये कहा जाता है की बुध तो बच जायेगा लेकिन केतु खराब हो जाएगा. मतलब के यदि तेज़ आंधी आये तो फल खराब हो सकते है लेकिन पेड़ तो टिका रहेगा।  फल केतु से देखते है और फूल पेड़ बुध से  देखते है यानी व्यक्ति की इज़्ज़त तो बची रहेगी हालाँकि बुध झूठी शोहरत का मालिक है लेकिन केतु के फल खराब होंगे. 


अब कुछ लोग कहते है के हमारे चार्ट में ऐसी युति नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा है जैसे प्राइवेट पार्ट पर इन्फेक्शन होना और ठीक ना होना या बार बार होना. हालांकि ये राहु शुक्र की युति है तो जो ज्योतिषी है उन्हें मालूम है की ज्योतिष प्रकृति के संकेतो को पकड़ता है और इसमें लाल किताब एक कदम आगे है लाल किताब कहती है के लक्षण जो है वो कुंडली से भी ज्यादा जरूरी है क्यूंकि वो सामने दिख रहे है. 


राहु वक्री ग्रह है और दूसरे ग्रह के कारक तत्वों को बड़ा देता है तो शुक्र के साथ आने पर पैसे की चाहत, सेक्स की चाहत, लक्ज़री की चाहत को बड़ा देता है. अब इस युति को संभालना बहुत मुश्किल बात है क्यूंकि शुक्र की चाहत किसे नहीं है. कोई ना कोई गलती व्यक्ति करेगा और शुक्र का नास वहाँ होना शुरू होता है. चाहे वो अफेयर हो या बुरी आदत या बहुत कमाने की चाहत में जोड़े हुए धन को बर्बाद करना. 


लेकिन शुक्र तेज़ चलने वाला ग्रह है और लगभग 23 दिन में एक राशि को पूरा कर लेता है. यानी ऐसे बहुत लोग है जो शुक्र राहु की युति वाले होंगे और आपको बहुत अमीर लोग भी इस युति वाले मिल जायेंगे. 


व्यक्ति का यदि शुक्र मजबूत है या उसे शुक्र मजबूत बनाना आ गया तो फिर धन अनेक साधनो  से आएगा क्यूंकि ये युति धन भी प्रचुर मात्रा  में देती है. लेकिन यहाँ शुक्र का मतलब खुद पर संयम रखने से है. मैंने काफी लोग इस युति में गलत संगत में लिप्त होते देखे है. 


अब एक उपाय और भी है सूर्य और चंद्र। जब आंधी आ रही है तो या तो बारिश आ जाए या रौशनी आ जाए तो आंधी को रोक देती है मिट्टी अपनी जगह बैठ  जाती है अब या तो पिता की सलाह ली जाए या माता की. टॉयलेट साफ़ किया जाए डेली और अपने आप को साफ़ सुथरा रखा जाए तो ये युति ठीक भी हो जाती है. क्यूंकि शुक्र के तेज़ चलने की वजह से शुक्र  इस युति को तोड़ने में सक्षम है. अगर व्यक्ति 23 दिन का ब्रह्मचर्य फॉलो करे तो ये युति एक अत्यधिक अमीर इंसान भी बना  सकती है. 

Comments

  1. This is particularly for D1 chart? Or it can be applied to D9 as well.

    ReplyDelete
  2. Mera venus rahu 10th house h, aur meri life mai kuch bhi shi nahi chl rha h..

    I don't have work, no job, nothing, upar se shukr gnatikarak h,

    Mohit Tomar
    28-02-1990
    09:00 am
    Baraut (up)

    Agar paid service h jisme you can share detailed analysis, thn let me know how to apply.. will pay.. thanks you 🙏🏽

    ReplyDelete
    Replies
    1. SHUKRA RAHU ME TENTH HOUSE - THODI PROBLEMS AA SAKTI HAI, THODA SA EXERCISE PAR FOCUS KARO AND EK MANTRA KIJIYE AUM KLEEM KRISHNAYE NAMAH DAILY 21 TIMES

      Delete

Post a Comment

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.