नमस्कार, लोग अक्सर ये बात करते है कि उपाय किया मगर काम नहीं हुआ एक कभी कभी दुविधा की स्थिति ये भी रहती है के उपाय कैसे करना है उदाहरण के लिए कोई वस्तु clockwise घुमानी है या anticlockwise और किसी स्थिति में इन्हे कैसे घुमाना चाहिए ये हम क्लियर करते है.
. देखिये ज्योतिष की कोई भी शाखा हो चाहे वैदिक ज्योतिष हो या लाल किताब इनके उपाय से संबंधित कुछ नियम होते है. इनमे से मुख्य तीन नियम मै आपको बता देता हूँ जिनका एक व्यक्ति को हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
पहला नियम ये है के ज्योतिष में सूर्य से अन्य ग्रहों को ऊर्जा मिलती है इसलिए 90% उपाय सूर्य की रोशनी में होते हैं यदि ज्योतिषी ना बोले तब तक रात के उपाय नहीं करने चाहिए और दिन और रात के उपाय कभी भी एक साथ नहीं होते.
दूसरा नियम ये कहता है जितने भी उपाय आप करते है उनमे हर उपाय में 24 घंटे का अंतर रखें, एक साथ एक ही दिन ज्यादा ग्रहो के उपाय सही प्रभाव नहीं देते.
तीसरा नियम ये कहता है के वक्री यानी राहु केतु जो हमेशा उल्टे चलते हैं उनकी वस्तुयें सर से उल्टी तरफ ओर बाकी सीधी तरफ घुमा कर ही जल प्रवाह या दबाने का या दान का कार्य करें
Comments
Post a Comment