आज बात करते शनि देव वक्री होने जा रहे है तो अलग अलग लगन में क्या फल मिलेगा। देखिये शनि देव 17 जून 2023 को कुम्भ राशि में वक्री होंगे जो की लगभग 140 दिन वक्री रहेंगे. अब शनि हर साल वक्री होते है तो ये कोई नयी बात नहीं है लेकिन शनि का वक्र एक opportunity देता है के जिस भाव में वक्री हो रहे है उस भाव को सही करने का मार्ग आपके लिए खुल जाता है. शनि ग्रह कर्म के कारक है एक तरह से रिपेयर करने का मौका मिलता है जब शनि ग्रह किसी भाव में वक्री हो रहे हो तो. अबकी बार शनि ग्रह लाभ की राशि यानी कुम्भ राशि जो की हमारे अच्छे बुरे कर्मो का रिपोर्ट कार्ड होती है अब उसमे शनि देव वक्री होंगे तो आपको अपनी संगत, अपने प्रोफेशनल दोस्त, अपने प्रोफेशन के माहौल, जिंदगी में नयापन, हुनर को एक बार जांचने का मौका मिलेगा के आप सही जा रहे है या नहीं और यदि नहीं तो ठीक करने का मौका भी शनि देव देते है. तो कुम्भ राशि की जो प्रॉपर्टीज होती है उन्हें रिपेयर करने का एक मार्ग खुलेगा, जो लोग नयी रिसर्च पर काम कर रहे है उनके लिए बहुत अच्छा समय ये होगा. स्टॉक मार्किट में काम करने वालो को कमाई के मौके मिलने वाले है.
अब बात करते है के हर लगन के लिए शनि वक्री क्या लेकर आ रहा है.
सबसे पहले बात करते है मेष लग्न की
मेष लग्न वालो के गयारवे भाव में शनि वक्री होंगे यंहा आपको अपने नेटवर्क और दोस्तों में तालमेल बनाने में दिक्क्त होगी और आपको ऐसे लोगो का चुनाव करना होगा जो लम्बे समय तक टिक सके. आपको कुछ हद तक अपने काम धंधे के जो आपके गोल्स है उन्हें भी दोबारा जांचना होगा क्यूंकि वो बदलाव मांगेंगे. इनके लिए एडवाइस यही रहेगी के जो भी काम आप कर रहे है उसे ही और ज्यादा ठीक करे अगर उसे बढ़ाने की सोच रहे है तो टेंशन भी बढ़ेंगी। काम धंधे का बढ़ना 11 भाव से देखा जाता है.
वृषभ लगन
शनि आपके दशम भाव में वक्री हो रहे है ऐसा हो सकता है के आप फ़िलहाल यदि किसी कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हो तो आपको पूरा करने का रास्ता मिलेगा या एक बार दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा के आप सही चल भी रहे हो या नहीं. आपको ऐसा महसूस भी हो सकता है के आपके जो सपने थे अब उनमे बदलाव आ रहा है. आप जो भी करते है बस उसे और सरल और सिस्टमेटिक तरीके से करने की कोशिश करे, और समय की कीमत समझे फिर समय आपकी कीमत समझेगा। इसलिए काम धंधा बढ़ाने या नयी जॉब या कोई बड़े बदलाव से पहले अपने काम करने के तरीके को सही करे.
मिथुन लगन वालो के नवम भाव में ये वक्र है इससे इन्हे अचानक अपने प्लान रोकने पढ़ सकते है क्यूंकि इनके कंधे पर काफी बर्डन आ सकता है. ये बर्डन काम धंधे का भी हो सकता है या किसी कर्तव्य का भी हो सकता है. काफी हद ये समय आपको असलियत से वाकिफ करा देगा बाकी आपके हाथ में है के कैसा फल आप ले पाते है.
कर्क लग्न में अष्टम भाव में शनि का गोचर होगा, इन्हे इनकी जरूरतों को लेकर दोबारा सोचना होगा, सही गलत के चुनाव करने की आदत में बदलाव की जरूरत है. भावनात्मक हेल्थ और क्लोज रिलेशनशिप्स परेशान करेंगी. आपको ये फैसला लेना है के इन मुद्दों पर आपको कितना समय और कितनी ऊर्जा खर्च करनी चाहिए, क्यूंकि ये समय आपको शुभ प्रभाव दे सकता है अगर टाइम मैनेजमेंट सीख गए तो.
सिंह लगन में सप्तम भाव में वक्री स्थिति है. इन्हे जिंदगी में जरूरी लोग और रिलेशनशिप को दोबारा जांचने की जरूरत होगी और उन्हें नए सिरे से शुरू भी कर सकते है. आपकी रेप्सोंसिबिलिटीज़ में बदलाव आ सकता है.
कन्या लगन वालो के 6 भाव में शनि वक्री होंगे, काम का प्रेशर और हेल्थ दोनों पर असर पड़ेगा. आपका जो डेली रूटीन है वो बदलाव की डिमांड कर रहा है और आपको इसपर काम करने की जरूरत है. नयी जॉब नए वादे और रोमांस इन सब में समय देने की जरूरत है.
तुला लगन - शनि पंचम भाव में गोचर करेंगे, सामाजिक दायरा दोबारा चैक करने की जुरूरत है. ख़ुशी देने वाली सही चीज़ो के चुनाव की जरूरत है. कोई पुराने प्रोजेक्ट वापस जिंदगी में आ सकते है.
वृश्चिक लगन में शनि चतुर्थ भाव में आएंगे, आपके घर से जुड़े मुद्दे, घर की ख़ुशी को सही करने का भार आप पर आएगा. घर से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में लिया जाएगा तो नुकसान ही देगा क्यूंकि उसका समय ही नहीं है अभी. उम्मीद से ज्यादा कर्म की कोशिश कीजिये.
धनु लगन में शनि तीसरे भाव में, ,अपने आस पास पड़ोस के माहौल, आपके कम्यूनिकेट करने के तरीके में अगर पॉजिटिव चेंज लाने की कोशिश की जाए तो भविष्य बेहतर बनेगा। ट्रांसपोर्ट से रिलेटेड कुछ चीज़े प्रभाव देंगी. नए लोग जिंदगी में आ सकते है जो पैसे से समन्धित फायदा देंगे भविष्य में, बस पहचान करने की जरूरत है.
मकर लगन में शनि दूसरे भाव में - अपनी जिद्द को साइड में रखकर पैसा कैसे कमाया जाए ये सोचने का समय है. दूसरा भाव बताता है के हम कितना कमाएंगे और कितना खिलाएंगे, शनि यंहा आपको ये सीखने के मौका देगा के कैसे ये सब प्राप्त करे. पैसे जुड़े मुद्दे, सुरक्षा, अपनी इज़्ज़त, फॅमिली इन सब पर आपको शनि से सोचने की जरूरत है. गरीब लोगो को भोजन करा देना शुभ रहेगा.
कुम्भ लगन में लग्न में गोचर हो रहा है. जिम्मेदारियों से जो अपने आप से नाता है या जो अपनी पहचान है वो खो सकती है. जिसकी वजह से भारीपन महसूस होगा. यंहा शनि देव का पर्पस ही ये है के आप जाने अपनी उन छिपी हुई शक्क्तियो को जो आपमें मौजूद है जिनसे तरक्की की नयी लाइन मिल जाए.
मीन लगन में शनि बारह भाव में वक्री हो जायेंगे,अध्यात्म की ओर झुकाव हो सकता है किसी पुराने चलते आ रहे प्रोजेक्ट पर काम पूरा हो सकता है. काम खत्म कैसे करते है ये सीख इस पीरियड में सीखने को मिलेगी. कोई नया काम करने के लिए बिलकुल भी सही समय नहीं है.
Comments
Post a Comment