आज बात करते शनि देव वक्री होने जा रहे है तो अलग अलग लगन में क्या फल मिलेगा। देखिये शनि देव 17 जून 2023 को कुम्भ राशि में वक्री होंगे जो की लगभग 140 दिन वक्री रहेंगे. अब शनि हर साल वक्री होते है तो ये कोई नयी बात नहीं है लेकिन शनि का वक्र एक opportunity देता है के जिस भाव में वक्री हो रहे है उस भाव को सही करने का मार्ग आपके लिए खुल जाता है. शनि ग्रह कर्म के कारक है एक तरह से रिपेयर करने का मौका मिलता है जब शनि ग्रह किसी भाव में वक्री हो रहे हो तो. अबकी बार शनि ग्रह लाभ की राशि यानी कुम्भ राशि जो की हमारे अच्छे बुरे कर्मो का रिपोर्ट कार्ड होती है अब उसमे शनि देव वक्री होंगे तो आपको अपनी संगत, अपने प्रोफेशनल दोस्त, अपने प्रोफेशन के माहौल, जिंदगी में नयापन, हुनर को एक बार जांचने का मौका मिलेगा के आप सही जा रहे है या नहीं और यदि नहीं तो ठीक करने का मौका भी शनि देव देते है. तो कुम्भ राशि की जो प्रॉपर्टीज होती है उन्हें रिपेयर करने का एक मार्ग खुलेगा, जो लोग नयी रिसर्च पर काम कर रहे है उनके लिए बहुत अच्छा समय ये होगा. स्टॉक मार्किट में काम करने वालो को कमाई के मौके मिलने वाले है. अ...
ocean of vastu shastra and astrology