वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है. इसी में एक पौधा है मनी प्लांट जिसे लोग घर में समृद्धि लाने के लिए लगाते है. लेकिन अगर यही पौधा गलत दिशा में रखा जाए तो नुकसान भी कर सकता है. आइये जानते कहाँ रखे मनी प्लांट को
where to place money plant as per vastu shastra - कहाँ लगाएं मनी प्लांट
वैदिक वास्तु के अनुसार मनीप्लांट का संबंध शुक्र और कुछ हद तक बुध से होता है. इस प्रकार से इसे आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में लगाना सबसे अच्छा होता है. money plant ko hamesha aagnay kon me lagana chahiye.
वास्तु अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा के देवता गणेशजी हैं जबकि प्रतिनिधि शुक्र हैं। (lord of southeast is venus & mercury). इस दिशा में ये पौधा लगाने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.
money plant को कभी भी ईशान यानी उत्तर-पूर्व (ishan kon) में नहीं लगाना चाहिए। ishaan kon ka malik jupiter hota hai or shukra ke sath uska sambnadh acha nhi hota
अगर आपको ईशान कोण में कोई पौधा लगाना है तुलसी का पौधा लगाया जा सकता
Comments
Post a Comment