कुछ लोगो को घर में बहुत सारीं घडिया लगाने की आदत होती है या जगह जगह पर कैलेंडर लगाते है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी या कैलेंडर जैसी चीज़े स्थिर प्रकृति की नही होती। इसलिए इन्हे वास्तु अनुसार लगाना चाहिए.
घड़ी का काम लगातार चलना होता है और आगे बढ़ना होता है ऐसे में घड़ी को पूर्व या उत्तर की तरफ लगाना चाहिए। कैलेंडर वायु तत्व को दर्शाता है और ये हमेशा हिलता रहता है इसलिए इसे उत्तर पश्चिम कोण में या उत्तर दिशा की तरफ लगाना ज्यादा अच्छा रहता है. कुछ लोग घर में कहीँ भी कैलेंडर टांग देते है जो की गलत प्रभाव देता है.
दक्षिणपश्चिम कोण में कैलेंडर या घड़ी लगाना घर में स्थिरता की कमी कर सकता है वही दक्षिण दिशा में ये मानसिक शांति कम करता है. इसलिए यंहा इन्हे लगाने से बचना चाहिए।
Comments
Post a Comment