यदि किसी शादीशुदा वयक्ति के अन्य स्त्री से संबंध हो तो ऐसे में पूरा घर खराब हो जाता है. वैदिक उपायों में कुछ उपाय बताए गए उन्ही में से आसान सा उपाय की आज चर्चा करते है.
vastu remedy for extra marital affair in hindi
यदि आपको ऐसा शक है आपके पति या पत्नी का किसी गैर महिला या पुरुष के साथ संबंध है और आपको astrology या वास्तु का ज्ञान नहीं है तो रात को अपने बैडरूम में थोड़ा सा कपूर नित्य जलाना चाहिए, यदि ऐसा करना मुश्किल है तो अपने room में कांच के बाउल में कपूर भर कर रख दे.
इससे यदि extra marital affair है तो टूट जायेगा। इस उपाय इसे व्यक्ति का ध्यान उसकी तरफ नहीं जायेगा. अगर कोई आकर्षण भी है तो खत्म हो जाएगा.
Comments
Post a Comment