कई बार घर खर्च या ऑफिस का खर्च बहुत ज्यादा बड़ा होता है, कुछ लोगों की ऐसी समस्याएं भी आती है के कमाई तो ठीक है लेकिन खर्चा बहुत ज्यादा है. ऐसे में क्या है कारण और क्या वास्तु उपाय बनते है आइये जानते है. Many times the household expenses or office expenses are very huge, some people also face such problems that the income is good but the expenses are very high. In such a situation, let us know what is the reason and what Vastu solutions are available.
vastu tips for saving money and reduce expense
काम धंधा ठीक है लेकिन जब बात बचत की आती है तो कुछ भी नहीं बचता
कुछ पैसा बच्चो की स्कूल फीस में चला गया, कुछ लोन की emi पर खर्च हो गया. लेकिन वास्तु शास्त्र बचत से संबंधित नियमो के बारे में भी बताता है.
असल में ज्यादा खर्च का यहाँ मतलब समझते है, इसका एक मतलब ये भी होता है के minimum expense में maximum satisfaction. जब ऐसा नही होता तो इसका सीधा सम्बन्ध घर के गन्धर्व वास्तु जोन या आसान भाषा में southwest का साउथ पार्ट या और आसान भाषा में दक्षिण दिशा और दक्षिणपश्चिम कोण में बिलकुल बीच का वास्तु दोष होना.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का ये जोन खर्च का माना जाता है, यहाँ पर पानी तत्व का होना अच्छा खास खर्चा करवाता है. मेरी case studies में मैंने सबसे ज्यादा यहाँ शीशा ही लगा देखा है, इसके अलावा नीला रंग होना या पैसे रखने का स्थान इसी जगह होना खर्चा बढ़ा देता है. इस स्थान में गड्डा भी परेशानी देता है.
बचत के लिए वास्तु उपाय
अब बात आती है उपाय की, अगर यहाँ पानी तत्व है तो उसे हटाना जरूरी होता है, इसके अलावा इस दिशा में धरती तत्व समन्धित चीज़े रखी जा सकती है जैसे पिली (धरती तत्व का रंग) मिटटी (धरती तत्व) की चीज़े, या yellow color का इस्तेमाल जैसे पीले रंग का एक बल्ब लगाए, है. हल्का सा floor लेवल बढ़ाया जा सकता है.
बचे हुए पैसे कहाँ रखें
बचे हुए पैसे यदि आप पश्चिम दिशा और दक्षिणपश्चिम के बीच में रखते है तब भी बरकत मिलती है. लेकिन डेली खर्च होने वाला पैसा यहाँ ना रखे क्यूंकि डेली खर्च होने वाला पैसा जल तत्व की श्रेणी में आता है. ऐसे धन को उत्तरपूर्व कोण में रखे तो अच्छा प्रभाव मिलता है.
English translation - vastu tips for saving money
Some money was spent on children's school fees, some on loan EMIs. But Vastu Shastra also tells about the rules related to savings.
Actually, here we understand the meaning of high expenditure, one of its meanings is maximum satisfaction at minimum expense. When this does not happen, then it is directly related to the Gandharva Vastu zone of the house or in simple language, the south part of the southwest or in simple language, there is a Vaastu defect exactly in the middle between the south direction and the southwest angle.
According to Vastu Shastra, this zone of the house is considered to be of expenditure, presence of water element here leads to good expenditure. In my case studies, I have seen mirrors being used the most here, apart from this the blue color or the place where money is kept increases the expense. A pothole in this place also causes trouble.
Vaastu tips for saving
Now comes the solution, if there is water element here then it is necessary to remove it, apart from this, things related to earth element can be kept in this direction like yellow (color of earth element), things of soil (earth element), or yellow. The use of color is like planting a yellow bulb. The floor level can be increased slightly.
where to keep the leftover money
If you keep the remaining money between west and south-west, you will still get blessings. But do not keep the daily spent money here because the daily spent money comes in the category of water element. If such money is kept in the north-east corner, it gives good effect.
Comments
Post a Comment