करियर में नए अवसर प्राप्ति के लिए छोटा सा वास्तु उपाय - simple vastu tip for gaining new opportunities
कई बार करियर ब्लॉक सा हो जाता है जितना आ रहा है उसमे गुजारा तो है लेकिन आगे बढ़ने में मुश्किल आ रही होती है आ आपको एक छोटा सा वास्तु उपाय बता रहे है जिनसे नयी career opportunities मिल सकती है
fengshui tip for new career opportunities
वास्तु शास्त्र में या fengshui में करियर की दिशा north मानी जाती है. इसका रंग नीला बताया गया है हालाँकि फेंगशुई में इसका रंग नीला व् काला बताया जाता है, लेकिन हम नीला ही मानेंगे. और इस zone का element यानी के तत्व पानी (water) है.
ध्यान रखने योग्य बातें - अगर नार्थ में किचन है या toilet है तो पौधा उसके north side बाहर की तरफ रखें, अगर bedroom है तो रूम के बाहर उत्तर की तरफ रखे.
Comments
Post a Comment