वास्तु के नियम छोटी छोटी जगह पर भी लागू होते है. आज चर्चा करते है के घर या ऑफिस में टेलीफोन या फैक्स की मशीने या अन्य छोटी छोटी बातों में उपयोग आने वाली मशीने कहाँ रखनी चाहिए.
where to place telephone - fex machine as per vastu shastra - fengshui
टेलिफोन और फैक्स मशीनें एक तरह से contact करने या information लेने या देने का काम करती है. offices में इसका use बहुत ज्यादा व् साथ ही बहुत जरूरी होता है. एक छोटी सी phone call बहुत बड़े काम कर देती है.
अब बात आती है के वास्तु अनुसार इनकी स्थिति किधर होनी चाहिए, इनको रखने की सही जगह नार्थवेस्ट कोण होगी इसके 2 कारण है एक तो ये मशीन धातु (metal) की बनी होती है और इसके अलावा इनका काम हमारी सहायता करना है और northwest का एरिया हमारे सहायक के रूप में काम करता है. ऐसा माना जाता है के सहायक मशीने व् उपकरण वायव्य कोण में रखने से फायदा मिलता है.
Comments
Post a Comment