आज कल जहाँ भी जाते है चाहे रेस्टोरेंट हो, दुकान या होटल हर जगह बांस के पौधे जिन्हें बम्बू प्लांट भी बोला जाता है, लगे होते है. फेंगशुई में इसे बहुत फायदेमंद माना गया है.
क्यूँ इसे लकी माना जाता है - why bamboo plant consider lucky thing
bamboo plant जिसे lucky fengshui bamboo plant भी कहा जाता है इसके लकी मानने के कई कारण है..... एक तो ये के बाँस का पौधा किसी भी परिस्थिति में टिका रहता है, हर मौसम झेल जाता है. इसके अलावा बांस की लकड़ी flexible होती है मुड़ जाती है लेकिन टूटती नही. ये qualities subconsciously हमे बताती है कैसे हर परिस्थिति में अपने आप बचाये रखे और मौका मिलते ही आगे बड़ा जाये।
एक दूर कारण यह भी बनता है के bamboo sticks खोखली (hollow) होती है. उसमे फेंगशुई की पवित्र ची (chi) energy आराम से घूमती है. घर या ऑफिस में ये पौधा निश्चित ही फायदा देता है अगर इसकी सही से care की जाये तो.
कहाँ लगाएं - where to place bamboo in home and office
ध्यान रखें -
इस पौधे को हमेशा घर के अंदर ही रखना चाहिए।
इसका पानी साफ़ करते रहना चाहिए 10 - 15 दिन में.
पत्तियां yellow हो जाएं तो पानी दें और पिली पत्तियां हटा दें.
दक्षिण-पश्चिम या नार्थवेस्ट में इसे बिलकुल भी न रखें।
Comments
Post a Comment