dakshin disha अगर compass से देखें तो 135 डिग्री से 225 डिग्री तक होती है, इसे यदि हम 8 बराबर भागों में काटें तो हमे 8 हिस्से मिल जाएंगे. अब जानते है इन प्रवेश द्वारों प्रभाव
southeast से शुरू करते हुए
वाहु - अनिल - संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
पूषा - मिला जुला असर मिलता है. गुस्सा ज्यादा हो सकता है. नौकरी करने वालों के लिए अच्छा।
वितथ - बहुत ज्यादा फायदेमंद, पैसा और सुख दोनों देता है.
बृहत् - ग्रहक्षत - बड़ा कारोबार करने वालो के लिए अच्छा।
यम - कर्ज़ा ही रहेगा।
गंधर्व - गरीबी देता है.
भृंगराज - बेजार, ऐसी entrance से बचना चाहिए।
मृग - धन भी जाएगा और रिलेशनशिप्स भी बिगड़ेंगी।
एक vastu consultant से सलाह लेकर इन entrances के प्रभावों को कम या ज्यादा किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment