lecture 5 - वास्तु विन्यास वास्तु विन्यास यानि के घर की दिशाओ का ज्ञान सबसे जरूरी वास्तु अंग माना गया है. इसे कैसे ज्ञात करते है आइये जानते है. कोई भी घर या प्रॉपर्टी वास्तु शास्त्र में 360 डिग्री की मानी गई है. अगर हम किसी घर में जाते है तो सबसे पहले हमे दिशा ज्ञान बेहद जरूरी है. इसके लिए मार्किट से compass ले, इसमें oil compass या magnetic compass सबसे अच्छे माने जाते है, आजकल फ़ोन में compass download की सुविधा होती है आपको दोनों ही अपने साथ रखने चाहिए. सबसे पहले जिस प्रॉपर्टी में गए है पहले जो एक normal पूर्व पश्चिम दिशा देखे उसके बाद प्रॉपर्टी के बीचों बीच जाकर कंपास को जमीन पर रख दीजिये, अपना मुख उत्तर की तरफ ही रखे. अब देखें compass क्या डिग्री दिखा रहा है साथ ही अपने फ़ोन वाले compass का मुह भी उत्त्तर की तरफ करके चेक करें, बस उत्तर ज्ञात कर लीजिये बाकी आपका काम हो गया, क्योंकि बाकी डिग्री उत्तर से आप पकड़ते चले जाओगे. उत्तर दिशा हमेशा 0 डिग्री या 360 डिग्री एक ही बात है, पर स्थित होती है, लेकिन घर हमेशा बिलकुल सीध...
ocean of vastu shastra and astrology