Skip to main content

पूर्व दिशा के लिए वास्तु उपाय - vastu remedies for east direction

  



 इस पोस्ट में हम समझेंगे के पूर्व दिशा में क्या उपाय कराये जा सकते है. जब आपको पूर्व दिशा को ऊर्जावान बनाने की जरूरत हो. 


 पूर्व दिशा (78.75-101.25) - ये दिशा सामाजिक संबंध, वायु तत्व , जीत, मार्केटिंग से जुडी हुई है. आइये जानते है इसमें उपयोग होने वाले सिम्बल्स के बारे में. 


1. किसी भी तरह जीत हासिल करनी हो उसके लिए यहाँ इंद्र देव की ब्रास की मूर्ति लगाए, मूर्ति का मुख ब्रह्म स्थान की ओर होना चाहिए. 



2. सामाजिक जुड़ाव के लिए सूर्य देव यहाँ लगाने चाहिए, अच्छा रिश्ता प्राप्त करने के लिए भी ये दिशा उपयुक्त है, सूर्य देव जमीन से 7 फ़ीट ऊंचाई पर लगाए, उनका मुँह थोड़ा calm और हँसता हुआ हो, ब्रास या लकड़ी धातु का उपयोग सबसे अच्छा है. 



3. राजनीती में आगे बढ़ने के लिए सूर्य यन्त्र यहाँ स्थापित करना चाहिए. 


4. नीला, हरा रंग व् rectangular shapes की चीज़े यहाँ use करें 


5. गेंहू का पौधा या लाल गेंहू एक पात्र में यहाँ रख सकते है. 


6. ऊर्जा बढ़ाने के लिए पिरामिड यहाँ रखा जा सकता है.


7. स्वस्तिक यहाँ लगाने से ये दिशा शुद्ध होती है. 


8. सूर्य मंत्र या गायत्री मंत्र का पोस्टर या शो पीस यहाँ लगाना चाहिए. 


9. शुद्ध घी डेली यहाँ जलाने से या camphor lamp में जलाने से इस दिशा के काफी दोष स्वयं ही समाप्त हो जाते है. 



In this post, we will understand what measures can be taken in the east direction. When you need to energize the east direction.


East direction (78.75-101.25) - This direction is associated with social relation, air element, victory, marketing. Let us know about the symbols used in it.


1. To achieve victory in any way, place a brass idol of Indra Dev here, the face of the idol should be towards Brahma place.


2. Sun God should be installed here for social connection, this direction is also suitable for getting good relationship, Sun God should be placed at a height of 7 feet from the ground, his face should be calm and smiling, brass or wood metal should be used the most. Is good.


3. To move forward in politics, Surya Yantra should be established here.


4. Use things of blue, green color and rectangular shapes here


5. Wheat plant or red wheat can be kept here in a vessel.


6. Pyramid can be placed here to increase energy.


7. By applying Swastik here, this direction becomes pure.

8. Poster or show piece of Surya Mantra or Gayatri Mantra should be put here.


9. By burning pure ghee daily here or by burning it in camphor lamp, many defects of this direction are automatically eliminated.

Comments

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.