Skip to main content

उत्तरपश्चिम वास्तु जोन - north-northwest vastu zone





 नार्थ-नार्थवेस्ट (sex and attraction) - 326.25-348.75 degree का ये एरिया होता है, लगभग सभी वास्तु से जुड़ीं प्राचीन किताबें इस जोन को रति क्रीड़ा के लिए उपयुक्त बताती है. ये जगह नए couple के लिए सबसे अच्छी मानी गई है. इसमें वो आपस में जुड़ाव महसूस करते है व उसका आनंद भी उठाते है. 


आकर्षण का जोन होने के कारण इस जोन में रखी चीज़े सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है, इस जोन में कभी कभी शादी के लायक बच्चों के लिए कमरा भी दिया जाता है ताकि वो अपने में एक आकर्षण रखे व् अपने पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित करे. 



ये ऐसा जोन है जो दिमाग और शरीर दोनों को प्रभावित  करता है, जब भी हम कुछ पाना चाहते है तो हमारा मन उसकी एक इमेज बना लेता है और कभी कभी उसकी सोच से भी हमे सुकून मिलता है, ये इसी जोन की वजह से होता है. 



सेक्स लाइफ अच्छी होने के लिए ये जोन बैलेंस्ड होना जरुरी है, साथ ही इम्बैलेंस्ड होने पर एक दूसरे की सेक्सुअल डिजायर को नहीं समझते जिससे परेशानी उतपन्न होती है. इस जोन में जो चीज़ आती है उसी में अट्रैक्शन आता है ऐसे में अपनी शॉप या फैक्ट्री में यहाँ products के सैंपल या finished product रख सकते है. ये जोन बैलेंस्ड होने पर ही हमारे सामान में अट्रैक्शन आता है. 



इस जोन में टॉयलेट, किचन नहीं होनी चाहिए, स्टोर होने पर बाहर चक्कर चलने का चांस रहता है. लाल, पीला, हरा नुकसान देते है. नीला, सफ़ेद फायदा करते है. चंद्रमा का ये जोन माना गया है स्वादिष्ठान चक्र से जुड़ा हुआ है. 



North-northwest zone 


North-Northwest (sex and attraction) - This area is of 326.25-348.75 degree, almost all the ancient books related to Vastu describe this zone as suitable for night play. This place is considered best for the new couple. In this they feel connected with each other and also enjoy it.


Being the zone of attraction, the things kept in this zone attract everyone's attention, in this zone sometimes a room is also given for marriageable children so that they keep an attraction in themselves and attract their partner towards them. 


This is such a zone that affects both mind and body, whenever we want to get something, our mind makes an image of it and sometimes we get relief from thinking about it, it is because of this zone.


In order to have a good sex life, it is necessary for this zone to be balanced, as well as being unbalanced, they do not understand each other's sexual desire, due to which problems arise. Whatever comes in this zone attracts attraction, in such a situation, you can keep samples or finished products of products here in your shop or factory. Attraction comes to our goods only when this zone is balanced.


There should not be a toilet, kitchen in this zone, there is a chance of walking outside if there is a store. Red, yellow, green give damage. Blue, white are beneficial. This zone of Moon is believed to be associated with Swadisthan Chakra.



Comments

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.