Skip to main content

तत्वों के देवता से भी कर सकते है वास्तु उपाय - God of the elements






वैदिक शास्त्रों के अनुसार हमारी पृथ्वी और हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जिन्हे पंचमहाभूत भी कहा जाता है. ये पंचतत्व है अग्नि, जल, पृथ्वी, वायु और आकाश है. इन तत्वों पर अलग देवताओं का आधिपत्य बताया गया है. शास्त्रो के अनुसार इन देवी देवताओं की पूजा अर्चना के द्वारा इन तत्वों की शुद्धि की जा सकती है. जाने कौन से है पञ्च तत्वों के देवी देवता


तत्वों के देवता 


जल तत्व के देवता - जल तत्व के देवता शिवजी है, जल तत्व के द्वारा ही हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है साथ ही मन की शांति भी इसी तत्व से मिलती है.



अग्नि तत्व के देवता - अग्नि तत्व के देवता सूर्य देव बताये गए है. अग्नि से हमारा स्वास्थ्य संबंधित होता है. निरोगी काया के लिए भगवान सूर्य की स्थापना करें।


आकाश तत्व के देवता - आकाश तत्व के स्वामी विष्णु भगवान है आकाश तत्व प्रेम से संबंध रखता है.



पृथ्वी तत्व के देवता - पृथ्वी तत्व के देवता गणेश जी है, जींदगी में स्थयित्व व् विघ्न नाश के लिए गणेशजी की उपासना करे.


वायु तत्व के देवता - वायु तत्व माता पार्वती के अधीन है, धन सम्पदा के लिए माँ पार्वती की पूजा करे.


अब बात आती है के इनका क्या महत्व या इनकी क्या जरूरत। वैदिक वास्तु शास्त्र में इन शक्तियों की ऊर्जा को बैलेंस कर के ही अन्य वास्तु कर्म किये जाते है. जैसे किसी घर में अग्नि तत्व खराब है और सूर्य की उपासना की जाए तो अग्नि तत्व से संबंधित कार्यो से अच्छे परिणाम लिए जा सकते है. 


ऐसे ही आकाश तत्व प्रेम का है घर में बातो हास्य रस या श्रृंगार रस का प्रयोग बड़े से बड़े वास्तु दोष को काटने में सक्षम होगा. इस प्रकार एक वास्तुशास्त्री या तत्व के ऊपर कार्य करने वाले व्यक्ति को तत्व की ऊर्जा स्त्रोत को भी जानना चाहिए.  तब बहुत आसानी से रिजल्ट्स मिल सकते है. 


According to Vedic scriptures, our earth and our body are made up of five elements, which are also known as Panchmahabhoot. These five elements are fire, water, earth, air and sky. Different deities have been described as having authority over these elements. According to the scriptures, these elements can be purified by worshiping these deities. Know who are the deities of the five elements. 



God of the elements


God of water element - Lord Shiva is the god of water element, we get knowledge through water element and peace of mind also comes from this element.



The god of fire element - The god of fire element has been described as Surya Dev. Our health is related to fire. May God establish Sun for a healthy body.


God of sky element - Lord Vishnu is the master of sky element, sky element is related to love.



God of Earth element - Ganesha is the God of Earth element, worship Ganesha for stability and destruction of obstacles in life.


God of Air element - Air element is under Mother Parvati, worship Mother Parvati for wealth.


Now the matter comes that what is their importance or what is their need. In Vedic Vastu Shastra, other Vastu works are done only after balancing the energy of these powers. Like fire element is bad in a house and sun is worshipped, then good results can be obtained from works related to fire element.

In the same way, the element of sky is of love, the use of humor or make-up juice in the house will be able to cut even the biggest Vastu defect. In this way, a Vastu Shastri or a person working on an element should also know the energy source of the element. Then results can be found very easily.


Comments

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.