एमेथिस्ट क्रिस्टल असलियत में स्फटिक का ही एक रूप है जिसमे मेगनीज धातु की वजह से रंग नीला होता है जो की लोहे का ही एक रूप है. एमेथिस्ट शब्द यूनानी शब्द अमेथिस्टोस से आया है जिसका मतलब होता है शराब से दूर रहने वाली लड़की. यूनानी ये मानते थे की ये रत्न व्यक्ति को शराब और अन्य लतो से दूर रख सकता है जबकि प्राचीन यूरोप के सैनिक ये मानते थे की ये बहुत जल्दी स्वस्थ कर देता है इसलिए वे इसे युद्ध के समय पहन कर निकलते थे. इसे नीले, बैंगनी, हरे, गुलाबी रंग में भी प्राप्त किया जाता है लेकिन सबसे फेमस बैंगनी ही है.
ocean of vastu shastra and astrology