lecture 37 - southwest-west symbols (236.25-258.75)
ये दिशा सेविंग्स और पढ़ाई से जुडी है. इस दिशा में सिम्बल्स भी इसी से जुड़े रखते है.
1. यहाँ किताबें रखना या स्टडी रूम बनाना अच्छा रहता है.
2. हल्का पीला या ऑफ वाइट रंग अच्छा होता है.
3. इस दिशा में पैसा या तिजोरी रखना पैसे को waste नहीं होने देता.
4. अपने घर की तलाश में है तो यहाँ village scene की पिक्चर दीवार पर लगा सकते है लेकिन बात यदि पुश्तैनी प्रॉपर्टी की है तो इस पिक्चर को दक्षिणपश्चिम में लगाएं, और किसी और तरीके से हाथ आनी है तो वेस्ट में पिक्चर को लगाए.
5. बच्चे बिगड़ जाए तो इस दिशा में रामायण या भगवद्गीता या अपने धर्म अनुसार अच्छी किताबें रखें और बच्चे की तस्वीर रखें।
6. इस दिशा में जो चीज़ रखोगे वो दिमाग में अपने आप सेट हो जाएगी इसलिए अच्छी वस्तुऍ ही यहाँ रखे.
7. इस दिशा में अपने गुरु की फोटो भी लगानी अच्छी रहती है.
8. इस दिशा के उपाय करते समय northeast-east दिशा के उपाय भी जरूर करने चाहिए.
9. पहाड़ की तस्वीर यहाँ दीवार पर लगाने से भी फोकस बना रहता है.
10. stones में यहाँ citrine crystal रखना या clear quartz की boll रखना अच्छा रहता है.
11. बच्चे जो बड़े होकर बनना चाहते है तो उससे जुडी चीज़ें भी इसी दिशा में रखनी चाहिए.
lecture 2
lecture 3
वास्तु प्रोफेशनल्स (किताब)
वास्तु मंडल के 45 देवता (कोर्स व् किताब)
एडवांस वास्तु (कोर्स)
एस्ट्रो - वास्तु (कोर्स)
ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प कीजिये - 9899002983
Comments
Post a Comment