lecture 36 southwest-south symbols (191.25-213.75), southwest (213.75-236.25)
दक्षिणपश्चिम-दक्षिण दिशा खर्च से जुडी है, यहाँ ज्यादा सिम्बल्स का प्रयोग नहीं होता.
1. इस दिशा में टॉयलेट सर्वोत्तम है.
2. स्टोर यहाँ होने पर जो चीज़े हमारी जिंदगी से चली जानी चाहिए वो रुक जाती है ऐसे में यहाँ लाल रंग का उपयोग करे.
3. यदि घर खर्च अत्यधिक है ऐसे में ये जोन बढ़ा हुआ हो सकता है, या इधर शीशा हो सकता है, नीला रंग भी हो सकता है, ऐसे में यहाँ पिले रंग का उपयोग करें, कोई मिटटी का शो पीस पीले रंग का लेके जमीन पर रख देने से आपका बढ़ा हुआ खर्च रूक जाएगा.
4. पिरामिड यहाँ नहीं रखना चाहिए.
दक्षिणपश्चिम - southwest remedies
1. रिलेशनशिप के लिए यहाँ मंदारिन डक का जोड़ा रखना चाहिए,
2. अपनी family की फोटो गोल्डन फ्रेम में करा कर रख सकते है.
3. पितरों की फोटो यहाँ लगानी चाहिए.
4. पृथ्वी तत्व का रंग पीला माना गया है ऐसे में यहाँ पीला रंग अच्छा रहता है.
5. पैसे के लिए citrine crystal यहाँ रखा जा सकता है जबकि रिलेशन्स के लिए rose quartz रखना चाहिए.
6. चक्रों में मूलाधार चक्र का बीज मंत्र लं यहाँ लिखने से या उसकी पिक्चर लगाने से भी ये जोन बैलेंस होता है.
7. ब्रास का eagle यहाँ लगाने से skills बहुत तेज़ी से अच्छे होते है, मुख ईशान की ओर करे.
8. गंध इंद्री से पृथ्वी तत्व का संबंध है ऐसे में यहाँ सुगंधित वस्तुओं को रख सकते है.
9. ये जोन सुरक्षा से जुड़ा भी माना जाता है असुरक्षा की भावना होने पर यहाँ नंदी गाय दक्षिणपश्चिम में पश्चिम दीवार पर या स्टूल पर रखें, मुख ईशान की ओर होना चाहिए.
१०. पहाड़ की फोटो यहाँ लगाने से सुरक्षा की भावना आती है.
11. northeast में अभयमुद्रा में बुद्धा से भी दक्षिणपश्चिम को balanced किया जा सकता है.
12. पिरामिड और स्वस्तिक यहाँ लगाए जा सकते है.
13. मंदिर यहाँ नहीं बनाना चाहिए साथ ही भगवन की फोटो यहाँ लगाने से बचें।
14. इस जोन की दीवार थोड़ी मोटी ही रखे साथ ही यहाँ का फर्श घर के अन्य फर्श के लेवल से ऊँचा ही होना चाहिए चाहे एक सूत ही हो.
15. यदि विदेश जाना चाहते है इस दिशा में क्रिस्टल ग्लोब रखे और जिस देश में जाना है उस देश का नक्शा ऊपर की तरफ करे.
lecture - 37
वास्तु प्रोफेशनल्स (किताब)
वास्तु मंडल के 45 देवता (कोर्स व् किताब)
एडवांस वास्तु (कोर्स)
एस्ट्रो - वास्तु (कोर्स)
ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प कीजिये - 9899002983
Comments
Post a Comment