lecture 33 - east-southeast symbols (101.25-123.75)
दक्षिणपूर्व-पूर्व का भाग मंथन का जोन माना जाता है, यहाँ बैडरूम, या एंट्रेंस होने या अन्य दोष होने पर काम बनते बनते अटकना, commitment खराब होना, goodwill खराब होना, फैसला लेना में बहुत देर करना ऐसी परेशानिया आती है. आज जानते है यहाँ किन सिम्बल्स का हम उपयोग कर सकते है.
1. यहाँ पिरामिड का प्रयोग बिलकुल भी नहीं करते,
2. स्वस्तिक यहाँ लगाया जा सकता है
3. पुराने जमाने में प्रयोग होने वाली मथनी यहाँ शो पीस या पोस्टर के रूप में रखी जा सकती है, नहीं तो मिक्सर भी रखने से काम चल जाता है.
4. कामधेनु गाय यहाँ रखी जानी चाहिए, मुख नोर्थवेस्ट-वेस्ट की तरफ होना चाहिए.
5. अगर प्रोफेशनल या आर्टिस्टिक कार्यो से जुड़े हो ऐसे dancing dolphins का जोड़ा यहाँ लगाना अत्यंत शुभ है, देरी से होने वाले काम आराम से हो जाएंगे, मुख कहीं भी कर सकते है.
6. हरा रंग यहाँ सबसे उत्तम है.
7. सफ़ेद और काले रंग के खरगोश का जोड़ा यहाँ रखना चाहिए, इस तरह से के इनका फेस एक दूसरे के पास हो और दोनों नार्थ की तरफ देख रहे हो.
Comments
Post a Comment