lecture 30 - symbols northeast-north
northeast-north(11.25-33.75 degree) - immunity, हेल्थ, बिज़नेस flow से जुड़ा ये कोण खराब हो जाए तो बीमारियां निश्चित है, दोष का उपाय करने के बाद इस जोन को मज़बूत करना हो उसके लिए symbols और अन्य उपाय आपको बताता हूँ.
1. सफ़ेद पिरामिड, जिसका सिर्फ खोल ही आपको रखना है पूरा set रखना जरूरी नहीं. ये असरदार इलाज़ है.
2. स्वस्तिक चिन्ह यहाँ लगाना चाहिए, (9 inches)
3. 18*24 size का शीशा यहाँ लगाया जा सकता है.
4. अगर हिन्दू धर्म से परेशानी नहीं है तो यहाँ धन्वंतरि या जड़ी बूटियों की pictures लगाई जा सकती है.
5. मंदिर यहाँ उत्तम है लेकिन लाल रंग के उपयोग से बचें
6. कुंडलिनी चिन्ह जिसमे सांप बना होता है इसे universal डॉक्टर symbol भी बोला जाता है इसे NNE में statue या पोस्टर जैसे भी आपको अच्छा लगे लगा सकते है, healing से संबंधित काम वालों के लिए ये बहुत बढ़िया उपाय है. इस लिंक के माध्यम से आप इस सिंबल को देख सकते है
https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/5/57/Caduceus.svg/1200px-Caduceus.svg.png
7. यहाँ दवाई रखना अत्ति उत्तम है, आप कोई कलश स्थापित कर सकते है जिसमे कोई जल या कोई अन्य चीज़ रखी जाए जब इसका सेवन वो बीमार व्यक्ति करेगा तो उसकी हीलिंग स्वयं हो जाएगी.
8. यहाँ एक स्पॉट लाइट जो की आसानी से बाजार में मिल जाती है उसका उपयोग कर सकते है जब आपको लगे यहाँ नेगेटिविटी काफी है.
9. इस जोन में नमक और कपूर का उपाय पहले ही करा दे.
10. इस जोन में ज्यादा कील गाड़ने व् जूठे बर्तन इकट्ठे करने से बचना चाहिए.
इस तरह से आप इम्युनिटी जोन के उपाय कर सकते है.वास्तु शास्त्र में कोई लगा बंधा रूल नहीं है आपको सिर्फ जोन और उसके तत्व का ख्याल रखना है और उनसे जुडी मान्यताओं को जो की लॉजिकल हो उसका उपयोग करना है उपाय के तौर पर.
Comments
Post a Comment