lecture 29 - symbols north
वास्तु शास्त्र में symbols बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, हमारे वैदिक शास्त्र मानते है के जैसा देखोगे वैसी ही ऊर्जा शरीर को मिलने लगती है. सही जगह और सही तरीके से लगाए हुए symbols बहुत तेज़ और अच्छा प्रभाव देते है, आज हम अलग अलग जोन में उपाय के तौर पर रखे जाने वाले symbols पर शुरुआत करते है.
उत्तर (348.75-11.25) - धन आगमन और career दिशा में सबसे पहले कोई दोष उसे करें उसके बाद कोई symbol लगाना चाहिए.
1. ब्रास के कुबेर जी हम यहाँ टेबल या stool पर रख सकते है उनका मुख ब्रह्म स्थान को देखता हो, कुबेर जी की पूजा वर्जित है.
2. लाल रंग लक्ष्मी जी का प्रतीक है, हाथी लक्ष्मी जी का प्रतीक है, इस दिशा में ब्रह्म को देखता हुआ लाल हाथी रखना शुभ है, ये उपाय अकेले नहीं करना है और भी उपायों के साथ करना है.
3. खोखला pyramid यहाँ लगाया जा सकता है ऊर्जा बढ़ाने के लिए, पिरामिड सफ़ेद, नीला या हरा हो सकता है.
4. नीला रंग जल तत्व को बढ़ाता है यहाँ किसी भी तरह से बढ़ाना अच्छा ही है.
5. लहरदार shapes इसे water alchemy symbol भी कहते है आप इसे सर्च भी कर सकते है, यहाँ ऐसी shapes यूज़ कर सकते है.
7. चांदी का कोई पात्र यहाँ रखना अच्छा रहता है.
8. पानी के शोपीस जिन्हे आप सफाई से मेन्टेन रख सकते हो यहाँ लगाए जा सकते है.
9. नीला बल्ब छोटा सा, इस दिशा में जलाया जा सकता है.
10. विदेश से धन कमाना चाहते हो तो ग्लोब यहाँ रखना चाहिए.
11. रस दार खाने की चीज़े जैसे खीर,कांजी, शरबत आदि यहाँ रखना काफी फायदेमंद ही सकता है शराब नहीं रखनी.
एक तरह से पानी और पैसे से जुडी हर चीज़ को हम यहाँ किसी भी तरह से लाने की कोशिश में रहते है, वास्तु शास्त्र में कोई लगा बंधा उपाय नहीं होता सिर्फ तत्व और संबंधित देवता और activity की चीज़ों को हम यहाँ स्थान देते है. आगे हम और ज़ोन्स के बार में बात करेंगे.
Comments
Post a Comment