lecture 28 - vedic part - ग्रह निर्माण
अब थोड़ा वैदिक वास्तु की तरफ चलते हैं, आज चर्चा करते है के किस मास में और ग्रह गोचर में घर बनवाना शुभ रहेगा।
चंद्रमास
चैत्र - रोग
वैशाख - धन प्राप्ति
जेष्ठ - मृत्यु
आषाढ़ - धन हानि
श्रावण - लाभ
भाद्रपद - हानिप्रद
अश्विन - लड़ाई झगड़ा
कार्तिक - धन धान्य
मार्गशीर्ष - धनवृद्धि
पौष - चोरी
माघ - अग्नि काण्ड
फाल्गुन - लक्ष्मीदायक
सूर्य मास के आधार पर
सूर्य यदि मेष राशि में चल रहा हो - शुभ, वृष में धनदायक,मिथुन में मृत्युदायक,कर्क में शुभ,सिंह में नौकर चाकर से भरपूर, कन्या में रोग, तुला में सुखदाता,वृश्चिक में धन देने वाला, धनु में मानहानि, मकर में धनलाभ,कुम्भ में रतनलाभ,मीन में बुरे बुरे ख्याल देता है.
यदि आपको ज्योतिष ज्ञान नहीं है तो ये आपको पंचांग से आसानी से पता चल जाएगा के कौन सा महीना चल रहा है, सूर्य किस राशि में है, सूर्य हर राशि में एक महीना रहता है.
अब चंद्र और सूर्य दोनों के आधार पर घर निर्माण आरम्भ देखना चाहिए लेकिन कही पर स्थिति ऐसी हो जाए जहाँ थोड़ी जल्दी हो ऐसे में सूर्यमास को त्याग कर चंद्र महीने को प्रथम प्राथमिकता देकर शुभ वार और नक्षत्र में ग्रह आरम्भ किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment