आज इस लेक्चर में आपको एक तरीका बताता हूँ जिससे घर की negativity जल्दी समाप्त हो जाती है या किसी जगह आपको ऐसा लगता है के यहाँ ऊर्जा की कमी है या मन नहीं लगता या उस जगह पर डर सा लगता है या बुरे बुरे ख्याल आते है तो ये तरीका उपयोग में लाना चाहिए.
sea salt जिसे समुद्री नमक भी कहते है, 1000 sq feet के लिए 100 ग्राम बहुत है. बाजार से समुद्री नमक ले आइये ये आसानी से उपलब्ध होता है. ये उपाय आप शुक्ल पक्ष में करेंगे तो ज्यादा अच्छा होता है.
उपाय - जिस जगह आपको नकारात्मक ऊर्जा लगती है या आपको बिलकुल ऊर्जा रहित एरिया लगता है वह नमक ज़मीन पर हर तरह बखेर दें, ऐसा रात को करें और सुबह उस नमक को कपड़े या झाड़ू की सहायता से उठा लें (ध्यान रहे रात को उस नमक पर चलना नहीं होता, नमक को लांघना नहीं चाहिए) और उस नमक को वाशबेसिन या फ्लश आउट कर दे. रात भर में ये नमक सारी नकारात्मकता सोख लेता है.
इसके बाद यदि आपने कमरे में किया है कमरे को, पुरे घर में किया है पुरे घर को अच्छे से पानी से धोये या 3-4 बारे पोछा लगवाये, इसके बाद घर या कमरे के कोनों में शुद्ध कपूर (देसी,भीमसेनी, पत्री) रखना चाहिए. ये तकनीक बहुत पुराणी है लेकिन बहुत ज्यादा कारगर है, किसी प्रॉपर्टी में बहुत ज्यादा दोष है तो इस तरीके को हर महीने शुक्ल पक्ष में करना चाहिए. वास्तु में यदि हम किसी घर में बहुत सारे उपाय करवाते है तो भी ये उपाय पहले ही करवा देना चाहिए, नमक समुद्री ही होना चाहिए. घर पर नज़र में भी ये उपाय आप करवा सकते है.
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983
कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.
शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है.
कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।
नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.
ऐसा माना जाता है के जब आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.
Comments
Post a Comment