lecture - 13 northwest-west, northwest vastu zones
नार्थवेस्ट-वेस्ट (depression, detox) - 281.25-303.75 degree का ये जोन होता है, प्राचीन घरों में कोप भवन बनाये जाते थे जिसके लिए इस दिशा का उपयोग किया जाता था. अवसाद से जुड़ा ये क्षेत्र होता है, यहाँ कोप भवन, टॉयलेट, बाथरूम बनाने की सलाह दी जाती है. इस दिशा में रूम, मंदिर, स्टोर होने पर डिप्रेशन की स्थिति आ जाती है. जब ये दिशा balanced होती है तब आप मेन्टल और emotional stress में नहीं फंसते लेकिन imbalanced होने पर आपका चेतन और अवचेतन मन व् मस्तिष्क अवसाद और mood खराब में हो उलझा रहता है. इस दिशा में स्टोर होने पर पुरानी यादे पीछा नहीं छोड़ती, परेशान करे रखती है लेकिन यहाँ किचन काफी हद तक अच्छी ही रहती है.इस दिशा में बैठना भी अपने आप में खराब होता है, ध्यान रहे यहाँ से दिमाग से संबंधित परेशानी आती है जबकि दक्षिणपश्चिम-दक्षिण से शरीर से जुडी परेशानी आती है. इस दिशा में पिरामिड भूल कर भी ना रखें। जादू, पारदर्शिता, भावना से जुड़ा ये जोन माना जाता है. किसी भी रूप में यहाँ कमरा अच्छा नहीं माना जाता चाहे वो लड़की का हो लड़के का. स्ट्रेस और सुस्ती बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो यहाँ एक brass का हिरन लगा सकते है, हिरन हो जमीन या टेबल पर रखना चाहिए और हिरन का मुँह उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
नार्थवेस्ट (support) - 303.75-326.25 degree का ये जोन बनता है, ये दिशा हमारी जिंदगी में support system से जुडी होती है. शास्त्रों में यहाँ अन्न भंडार व् अन्य भंडारण की जगह बनाने की सलाह दी जिनका जब चाहे उपयोग कर सके. आज के युग में सपोर्ट का मतलब है जैसे सोसाइटी का सपोर्ट, पैसे के लिए बैंक सपोर्ट, नौकर चाकर का सपोर्ट, लेनदार देनदार का सपोर्ट, रिश्तदारों का सपोर्ट, सरकार का सपोर्ट (जरुरत पर) या सब नार्थवेस्ट से जुड़ा है. सपोर्ट सबसे जरुरी तब होता है जब जरूरत हो. मेरी खुद की केस स्टडीज में घर के नौकर ना टिकने का सबसे बड़ा reason इस दिशा में ही पाया है जैसे यहाँ एंटी कलर जैसे हरा, लाल हो या इस दिशा में पौधे हो. यहाँ टॉयलेट होने पर कोर्ट केस होता ही है. इस दिशा में बैडरूम होने पर व्यक्ति बहुत अच्छा मध्यस्थ बन जाता है, इस दिशा में खराबी होने पर जैसे टॉयलेट, anticolor, स्लोप होने पर आपको अकेले ही आगे बढ़ना पड़ेगा और कदम कदम पर परेशानियां आएँगी. जैसे दक्षिणपश्चिम पितरों की दिशा होती है वैसे ही नार्थवेस्ट कुलदेवता की होती है यहाँ उनकी pics लगानी चाहिए, यहाँ सफ़ेद रंग, मेटल की चीज़े, गोल शेप की चीज़े, अन्न भंडार, पिरामिड लगा सकते है. मै अपने वास्तु विजिट्स में यहाँ artificial pillar लगवाना पसंद करता हूँ क्यूंकि पिलर भी घर को सपोर्ट देने का कार्य करता है, इसके अलावा यहाँ invertor भी लगाना फायदा देगा. यहाँ अग्नि खराब नहीं है लेकिन अग्नि के रंग अच्छे नहीं होते.
Comments
Post a Comment