lecture 12 southwest-west, west vastu zone
southwest-west - दक्षिणपश्चिम-पश्चिम (education and savings) - 236.25-258.75 degree का ये जोन माना गया है, ये जोन ज्ञान और बचत का माना गया है, ज्ञान वो जो आपने स्कूल, कॉलेज से और अपने बड़ों लिया है, जब भी आप कुछ करते समय सीखते है तब यही शक्ति काम करती है. शास्त्रों में इस जोन को विद्या अभ्यास के लिए उपयुक्त बताया है. यहाँ बैठकर पढ़ाई करना अच्छा रहता है. कुछ लोगों को शिकायत रहती है के बच्चा पढ़ता है लेकिन exam hall में जाकर भूल जाता है उसके घर में ये शक्ति imbalanced हो सकती है.
एक तरह से concentration का जोन भी ये बनता है, यहाँ जो चीज़ रखते है वहाँ ज्यादा दिमाग रहता है. बच्चों के रूम के लिए ये उपयुक्त जगह है. टॉयलेट या वाशिंग मशीन या नीला रंग यहाँ नहीं होना चाहिए. किताबें रखना बहुत अच्छा रहेगा।
SWW का जोन सेविंग्स के लिए भी बताया जाता है इसमें हर तरह की सेविंग्स आपन मानकर चले जैसे धन, स्वस्थ्य... जब आप इस जोन में सोते है या खाना खाते है तो आपका शरीर पौषक तत्व संभाल कर रखता है, साथ ही यहाँ पैसा रखते है या ज्वेलरी रखते है तब भी बरकत ही होती है. प्रॉपर्टी के कागजात भी यहां रखे है सकते है खासतौर पर विवाद के समय. इस जोन में defect होने पर आप अपनी skills होने के बावजूद नॉलेज और फोकस की कमी के कारण पैसा या gains नहीं कमा पाते.
west vastu zone (profit and gains and fulfillment of desires) - 258.75-281.25 degree का ये जोन भौतिक प्रॉपर्टी से जुड़ा होता हैं सभी भौतिक प्रॉपर्टी जैसे गाडी, घर, गोल्ड सब पश्चिम दिशा से देखा जाता है. वरुण देवता को मनुष्य की इच्छापूर्ति करने वाला माना गया है इसके अलावा निघण्टु में कार्तिक जो की शिवजी के पुत्र है उन्हें भी इच्छापूर्ति करने वाला देवता माना जाता है इस प्रकार ये जोन हमारी मनोकामना पूर्ति से जुड़ा होता है, Chinese fengshui में भी wish zone कहकर पश्चिम दिशा को सम्बोधित किया गया है. बैडरूम, डाइनिंग रूम के लिए या जगह अच्छी मानी जाती है.
यहाँ एक भगवान की तस्वीर भी लगाई जा सकती है जिससे हमारी विश भगवन तक पहुँचती रहे अवचेतन मन के रस्ते. शास्त्रों में drawing रूम के लिए इसे आदर्श माना है. टॉयलेट या डस्टबिन यहाँ परेशानी देता है आपकी प्राप्तियों में कमी देगा. सफ़ेद, पीला रंग यहाँ अच्छा रहता है, हरा, लाल परेशानी देगा. बच्चों का बैडरूम यहाँ बनाया जा सकता है साथ पैसे रखने के लिए ये अच्छी जगह है. यहाँ मीटिंग करने पर पॉजिटिव रिजल्ट मिलता है. आकाश तत्व होने की वजह से गोल शेप की चीज़े यहाँ रखी जा सकती है.
Comments
Post a Comment