lecture - 11 southwest vastu zone
दक्षिण-पश्चिम वास्तु जोन - वास्तु शास्त्र में ये जोन 213.75-236.25 degree का होता है, पितृ देवता यहाँ स्थित होते है इसीलिए इस कोण को पितृ स्थान माना गया है. इस कोण की ऊर्जा का एक मुख्य कार्य घर के लोगों में अच्छी bonding बनाना होता है, पितृ शक्ति का कार्य घर को शांत रखना, उसमे वृद्धि करना चाहे पैसे से हो या परिवार से होता है. इसलिए शादी जैसे कार्यों के लिए भी ये कोण देखा जाता है कुंडली में पितृ दोष होने की स्थिति में इस जोन में टॉयलेट होना संभव है. इस कोण में दोष हो और राहु की दशा आ जाए (राहु इस कोण का देवता) तो काफी परेशानी आती है. मूलाधार चक्र से जुड़ा ये कोण माना जाता है, पृथ्वी तत्व इस ज़ोन में होता है, घर में सबसे ज्यादा magnetic energy इसी जोन में होती है. इस जोन में किचन, टॉयलेट बहुत नुकसान करते है.
इसके अलावा एक और कार्य इस जोन से जुड़ा होता है जो mostly बहुत कम लोगों को पता होता है skills यानि के हुनर. आज की डेट में कोई भी कार्य हुनर से जुडा होता है, जिससे हम पैसा कमाते है. पुराने जमाने में लोग हाथ से चीज़ें बनाते थे जैसे कपड़े, जूते, खिलौने, ज्वेलरी आदि ऐसा देखा जाता है के हमारे पूर्वज साउथवेस्ट में अपने tools रखते थे यदि राजमहल की वास्तु में आते है तो हम देखते है के यहाँ शस्त्र ग्रह का कमरा बनाया गया था जिससे युद्ध के दौरान कौशल का पूर्ण उपयोग हो. इसीलिए ये जोन skills से भी जुड़ा मानना चाहिए और अपने काम से संबंधित टूल्स यहाँ रख सकते है ऑफिस में यहाँ sitting रख सकते है.
रिश्ते चाहे प्रोफेशनल हों और या पर्सनल ये जोन ही काम करता है, किसी भी रिश्ते में कड़वाहट आना इस जोन में खराबी आने पर हो होता है, शादी में देर होना भी यही से देखा जाएगा, कुछ हद हमारा status भी ये जोन निर्धारित करता है, इसलिए यहाँ कबाड़ा नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में family photograph गोल्डन फ्रेम में रख सकते है. किसी बाहरी बंदे की तस्वीर यहाँ नहीं लगाते नहीं तो उसका involvement बढ़ जाएगा. पीला रंग पृथ्वी तत्व प्रधान होता है, यहाँ उपयोग कर सकते है, इसके अलावा ऑफ वाइट, क्रीम भी यहाँ यूज़ कर सकते है.
Comments
Post a Comment