गुरु पहले भाव में अगर हो तो उसकी कुछ पहचान देखनी चाहिए जिसे एक तरह से हम निशानी बोल सकते है.
ऐसे लोग हँसते रहते है तो फायदे में रहते है यदि रोने की आदत है तो बहुत नुकसान झेलेंगे
पुत्र संतान होने के ज्यादा चांस होते है
पिता का कोई लोन या बड़े भाई का ऋण चुकाना पड़ता है.
पहला घर मंगल का, तो जैसे ही मंगल का समय शुरू होगा या 28 साल की उम्र में अपना अलग कोई काम या प्रॉपर्टी कर लेगा
स्टोन की प्रॉब्लम घर में किसी को हो सकती है
Comments
Post a Comment